किन्नौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रिकांगपिओ इकाई ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीसी किन्नौर के माध्यम से सीएम जयराम को ज्ञापन भेजा है.
ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन में विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा परिणाम को समय पर घोषित ना करने, छात्र संघ के चुनाव को तुरंत बहाल करने, केंद्रीय विश्व विद्यालय का शिलान्यास करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू ना होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करना, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में शिक्षक और गैर शिक्षकों की नियमित भर्तियां करना, कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और बागवानी विश्वविद्यालय नौणी में फीस वृद्धि को वापस लेना, विश्वविद्यालय के इक्डोल सेंटर में 30 प्रतिशत फीस वृद्धि को वापस लेना, सरकारी मेडिकल कॉलेज में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर उपकरणों और अध्यापकों कमी को तुरंत दूर करने की समस्याओं का ज्ञापन में उल्लेख किया है.
ये भी पढ़ें:गैमन कंपनी के वर्कर्स की बढ़ी मुश्किलें, होली प्रोजेक्ट निर्माण कार्य को बंद रखने की बढ़ी अवधि
प्रदेश में आउटसोर्स के आधार पर हो रही भर्तियों पर भी एबीवीपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे युवाओं के साथ धोखा करार दिया है. एबीवीपी ने आउटसोर्स पर प्रतिबंध लगाकर नियमित भर्तियां करने के लिए सरकार से मांग की है.