ETV Bharat / city

निजी विश्वविद्यालयों में हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ ABVP ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:32 PM IST

प्रदेश में दो विश्वविद्यालयों के फर्जी डिग्रियां बेचने के मामले के बाद अब सभी निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से सही जांच करने की मांग उठ रही हैं. इसी मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विधानसभा परिसर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा.

ABVP submitted memorandum to Education Minister
निजी विश्वविद्यालयों में हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ ABVP ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

शिमलाः प्रदेश में दो विश्वविद्यालयों के फर्जी डिग्रियां बेचने के मामले के बाद अब सभी निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से सही जांच करने की मांग उठ रही हैं. इसी मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विधानसभा परिसर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि एबीवीपी का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री से मिला और उनसे मांग की कि सभी निजी शिक्षण संस्थानों की जांच करवाई जाए. उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा कि प्रदेश में शिक्षा के व्यापारीकरण व फर्जीवाड़े का मामला आज प्रदेश के सामने आया है.

2009 में जब प्रदेश में एक साथ 10 से अधिक निजी विश्वविद्यालय खोले गए थे तो विद्यार्थी परिषद में इसका विरोध किया था. विद्यार्थी परिषद ने मांग की थी कि छोटे से प्रदेश में इतने अधिक निजी विश्वविद्यालय को खोलना उचित नहीं है. यह गुणात्मक शिक्षा के बजाए शिक्षा को बेचने का गोरख धंधा बन जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

विद्यार्थी परिषद ने उस समय शिक्षा के व्यापारीकारण के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था और शिक्षा के व्यापारी करण को बंद करने की मांग की थी जो आज या सच साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बेचने का मामला सामने आया है. विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है की प्रदेश की सभी निजी विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों की उचित जांच की जाए ताकि शिक्षा के व्यापारीकरण के इस तरह के कुकृत्य ना हो जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करें व प्रदेश की छवि को खराब करें.

वहीं, एबीवीपी ने यह मांग भी कि है कि निजी विश्वविद्यालय की निगरानी हेतु बने नियामक आयोग की भी जवाबदेही ली जाए की उनकी निगरानी में प्रदेश के अंदर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कैसे हो रहा है. जल्द से जल्द सभी निजी विश्वविद्यालय की जांच की जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन से गुरेज नहीं करेगी.

एबीवीपी प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि अभी भी इस प्रकार के निजी विश्विद्यालयों में फर्जीवाड़ा चला रहा तो विद्यार्थी परिषद एक बहुत बड़े आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेंगी. उन्होंने शिक्षा मंत्री से भी यही मांग की कि प्रदेश के सभी निजी शिक्षण संस्थानों की जांच की जाए और नियामक आयोग के अध्यक्ष के के कटोच को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए.

इन सब मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन जताया है कि जो भी ऐसी घटनाएं सामने आएंगी उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश नही किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः इंदू गोस्वामी आज भरेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

शिमलाः प्रदेश में दो विश्वविद्यालयों के फर्जी डिग्रियां बेचने के मामले के बाद अब सभी निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से सही जांच करने की मांग उठ रही हैं. इसी मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विधानसभा परिसर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि एबीवीपी का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री से मिला और उनसे मांग की कि सभी निजी शिक्षण संस्थानों की जांच करवाई जाए. उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा कि प्रदेश में शिक्षा के व्यापारीकरण व फर्जीवाड़े का मामला आज प्रदेश के सामने आया है.

2009 में जब प्रदेश में एक साथ 10 से अधिक निजी विश्वविद्यालय खोले गए थे तो विद्यार्थी परिषद में इसका विरोध किया था. विद्यार्थी परिषद ने मांग की थी कि छोटे से प्रदेश में इतने अधिक निजी विश्वविद्यालय को खोलना उचित नहीं है. यह गुणात्मक शिक्षा के बजाए शिक्षा को बेचने का गोरख धंधा बन जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

विद्यार्थी परिषद ने उस समय शिक्षा के व्यापारीकारण के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था और शिक्षा के व्यापारी करण को बंद करने की मांग की थी जो आज या सच साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बेचने का मामला सामने आया है. विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है की प्रदेश की सभी निजी विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों की उचित जांच की जाए ताकि शिक्षा के व्यापारीकरण के इस तरह के कुकृत्य ना हो जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करें व प्रदेश की छवि को खराब करें.

वहीं, एबीवीपी ने यह मांग भी कि है कि निजी विश्वविद्यालय की निगरानी हेतु बने नियामक आयोग की भी जवाबदेही ली जाए की उनकी निगरानी में प्रदेश के अंदर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कैसे हो रहा है. जल्द से जल्द सभी निजी विश्वविद्यालय की जांच की जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन से गुरेज नहीं करेगी.

एबीवीपी प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि अभी भी इस प्रकार के निजी विश्विद्यालयों में फर्जीवाड़ा चला रहा तो विद्यार्थी परिषद एक बहुत बड़े आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेंगी. उन्होंने शिक्षा मंत्री से भी यही मांग की कि प्रदेश के सभी निजी शिक्षण संस्थानों की जांच की जाए और नियामक आयोग के अध्यक्ष के के कटोच को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए.

इन सब मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन जताया है कि जो भी ऐसी घटनाएं सामने आएंगी उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश नही किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः इंदू गोस्वामी आज भरेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.