ETV Bharat / city

ABVP की HPU प्रशासन से मांग, UG-PG के अधूरे परिणाम जल्द किए जाएं घोषित - कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ रहे यूजी और पीजी के विद्यार्थियों के आधे-अधूरे परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि यूजी और पीजी के परिणाम घोषणा होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिणाम घोषित न होने से विद्यार्थी अगले कोर्स में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं.

ABVP raised the demand to declare half-completed results of UG and PG students asap
फोटो.
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:37 PM IST

शिमलाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ रहे यूजी और पीजी के विद्यार्थियों के आधे-अधूरे परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को ज्ञापन सौंपकर जल्द परिणाम घोषित करने की बात कही.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि यूजी और पीजी के परिणाम घोषणा होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिणाम घोषित न होने से विद्यार्थी अगले कोर्स में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से बाहर जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला नहीं मिल रहा है. विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए ताकि उनका भविष्य खराब न हो.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कॉलेज में रिक्त पड़े शिक्षक और गैर-शिक्षक पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने की भी मांग की है. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेज में खाली पड़े प्रिंसिपल के पदों को भी जल्द भरने की मांग उठाई गई है.

विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के जरिए विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में खाली पड़ी सीट को भरने के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाए जाने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा FILM CITY का सपना अब होगा पूरा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

शिमलाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ रहे यूजी और पीजी के विद्यार्थियों के आधे-अधूरे परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को ज्ञापन सौंपकर जल्द परिणाम घोषित करने की बात कही.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि यूजी और पीजी के परिणाम घोषणा होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिणाम घोषित न होने से विद्यार्थी अगले कोर्स में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से बाहर जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला नहीं मिल रहा है. विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए ताकि उनका भविष्य खराब न हो.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कॉलेज में रिक्त पड़े शिक्षक और गैर-शिक्षक पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने की भी मांग की है. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेज में खाली पड़े प्रिंसिपल के पदों को भी जल्द भरने की मांग उठाई गई है.

विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के जरिए विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में खाली पड़ी सीट को भरने के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाए जाने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा FILM CITY का सपना अब होगा पूरा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.