ETV Bharat / city

एचपीयू में परीक्षा नियंत्रक का ABVP ने किया घेराव, उठाई ये मांग

पीजी कोर्सेज के परीक्षा परिणाम घोषित न करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया है. एबीवीपी के इकाई सचिव आकाश नेगी ने बताया कि बीते पिछले दो माह से चार बार विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया गया. बहुत बार उनसे इस मुद्दे पर मुलाकात भी की है, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं.

ABVP ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव
ABVP ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:43 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज के परीक्षा परिणाम घोषित न करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया है. परीक्षा नियंत्रक के समक्ष अपनी बात रखते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग. इस दौरान माहौल को गर्म होता देख विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी भी परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में आ गए. कार्यकर्ता एक ही सवाल बार बार परीक्षा नियंत्रक से कर रहे थे कि पीजी कोर्स परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय घोषित क्यों नहीं हुआ.

बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

एबीवीपी के इकाई सचिव आकाश नेगी ने बताया कि बीते पिछले दो माह से चार बार विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया गया. बहुत बार उनसे इस मुद्दे पर मुलाकात भी की है, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. परिणाम ना आने से विद्यार्थियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल अक्टूबर माह में परीक्षाएं हुई हैं, पेपर चेक भी विभागों में ही किए गए हैं. इसके बावजूद अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. इसके साथ ही BBA, BCA के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था. परंतु अभी तक इनको किसी भी प्रकार का रिजल्ट कार्ड नहीं दिया गया है. अगर इन छात्रों को कहीं और एडमिशन लेनी हो तो किस आधार पर लें यह बड़ा सबाल उनके समक्ष है.

वीडियो

एबीवीपी का कहना है कि जितनी बार भी यह समस्याएं विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के समक्ष रखी गई है, उतनी बार उन्होंने ईआरपी सिस्टम की खामी का रोना रोया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सारे सिस्टम को ईआरपी के तहत ऑनलाइन तो कर दिया है लेकिन इसमें आ रही खामियों को दूर नहीं किया जा रहा है. ना ही कोई अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार है. यही वजह है कि छात्रों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

आंदोलन की चेतावनी

एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया है कि वह पीजी कोर्सेज के लंबित पड़े परिणामों को जल्द से जल्द घोषित करें और इसके साथ ही ईआरपी सिस्टम को भी ठीक किया जाए. जिससे कि छात्रों को आ रही दिक्कतें दूर हो सकें. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ अपने आंदोलन को उग्र करेगी और उन्हें विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज के परीक्षा परिणाम घोषित न करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया है. परीक्षा नियंत्रक के समक्ष अपनी बात रखते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग. इस दौरान माहौल को गर्म होता देख विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी भी परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में आ गए. कार्यकर्ता एक ही सवाल बार बार परीक्षा नियंत्रक से कर रहे थे कि पीजी कोर्स परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय घोषित क्यों नहीं हुआ.

बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

एबीवीपी के इकाई सचिव आकाश नेगी ने बताया कि बीते पिछले दो माह से चार बार विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया गया. बहुत बार उनसे इस मुद्दे पर मुलाकात भी की है, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. परिणाम ना आने से विद्यार्थियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल अक्टूबर माह में परीक्षाएं हुई हैं, पेपर चेक भी विभागों में ही किए गए हैं. इसके बावजूद अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. इसके साथ ही BBA, BCA के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था. परंतु अभी तक इनको किसी भी प्रकार का रिजल्ट कार्ड नहीं दिया गया है. अगर इन छात्रों को कहीं और एडमिशन लेनी हो तो किस आधार पर लें यह बड़ा सबाल उनके समक्ष है.

वीडियो

एबीवीपी का कहना है कि जितनी बार भी यह समस्याएं विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के समक्ष रखी गई है, उतनी बार उन्होंने ईआरपी सिस्टम की खामी का रोना रोया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सारे सिस्टम को ईआरपी के तहत ऑनलाइन तो कर दिया है लेकिन इसमें आ रही खामियों को दूर नहीं किया जा रहा है. ना ही कोई अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार है. यही वजह है कि छात्रों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

आंदोलन की चेतावनी

एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया है कि वह पीजी कोर्सेज के लंबित पड़े परिणामों को जल्द से जल्द घोषित करें और इसके साथ ही ईआरपी सिस्टम को भी ठीक किया जाए. जिससे कि छात्रों को आ रही दिक्कतें दूर हो सकें. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ अपने आंदोलन को उग्र करेगी और उन्हें विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.