ETV Bharat / city

एचपीयू पीजी परिणाम को लेकर एबीवीपी ने किया अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का घेराव, दी ये चेतावनी - एचपीयू अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का घेराव

एबीवीपी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित न करने पर मंगलवार को अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का घेराव (ABVP gheraoed Additional Controller of Examinations) किया. इस दौरान एचपीयू इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाया है. जिस कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया, तो अधिकारियों को एचपीयू के अंदर नहीं आने दिया जाएगा.

ABVP HPU on PG results
पीजी परिणाम पर एबीवीपी एचपीयू
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 6:32 PM IST

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने मंगलवार को अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का विभिन्न छात्र मांगों को लेकर घेराव (ABVP gheraoed Additional Controller of Examinations) किया. इस दौरान एचपीयू इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाया है. जिस कारण छात्रों को बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि परीक्षाएं हुए (ABVP HPU on PG results) लगभग 5 महीने हो गए हैं और छात्रों के आगामी एंट्रेंस भी हो चुके हैं. लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणाम समय से घोषित नहीं कर पाया है. वहीं, हाल ही में जो बीएड के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घोषित किए गए हैं, उनमें भी छात्रों को 0 नंबर दिए गए हैं, जो विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रति नकारात्मक रवैए को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अभी तक पीजी फाइनल ईयर का रिजल्ट भी घोषित नहीं किया है.

एबीवीपी ने एचपीयू अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में 7 तारीख पेपर (HPU exam form submission date) भरने की अंतिम तारीख बताई गई है. ऐसे में पीजी के हजारों छात्र असमंजस में हैं कि जब उनका परीक्षा परिणाम ही नहीं आया है, तो वह किस प्रकार से अपनी परीक्षा का फॉर्म भरेंगे. इसके साथ ही डिग्री पूरी करने के बाद जो छात्र अन्य जगह प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें माइग्रेशन न मिलने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई ने अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक को स्पष्ट शब्दों में यह चेतावनी दी है की आने वाले 10 दिनों में सभी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं, नहीं तो विश्वविद्यालय में अधिकारियों को अंदर नहीं आने दिया जाएगा और परिषद के कार्यकर्ता एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में ताला जड़ देंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें: UNION BUDGET 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने की आम बजट की सराहाना, बोले- मजबूत होगा आधारभूत ढांचा

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने मंगलवार को अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का विभिन्न छात्र मांगों को लेकर घेराव (ABVP gheraoed Additional Controller of Examinations) किया. इस दौरान एचपीयू इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाया है. जिस कारण छात्रों को बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि परीक्षाएं हुए (ABVP HPU on PG results) लगभग 5 महीने हो गए हैं और छात्रों के आगामी एंट्रेंस भी हो चुके हैं. लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणाम समय से घोषित नहीं कर पाया है. वहीं, हाल ही में जो बीएड के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घोषित किए गए हैं, उनमें भी छात्रों को 0 नंबर दिए गए हैं, जो विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रति नकारात्मक रवैए को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अभी तक पीजी फाइनल ईयर का रिजल्ट भी घोषित नहीं किया है.

एबीवीपी ने एचपीयू अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में 7 तारीख पेपर (HPU exam form submission date) भरने की अंतिम तारीख बताई गई है. ऐसे में पीजी के हजारों छात्र असमंजस में हैं कि जब उनका परीक्षा परिणाम ही नहीं आया है, तो वह किस प्रकार से अपनी परीक्षा का फॉर्म भरेंगे. इसके साथ ही डिग्री पूरी करने के बाद जो छात्र अन्य जगह प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें माइग्रेशन न मिलने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई ने अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक को स्पष्ट शब्दों में यह चेतावनी दी है की आने वाले 10 दिनों में सभी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं, नहीं तो विश्वविद्यालय में अधिकारियों को अंदर नहीं आने दिया जाएगा और परिषद के कार्यकर्ता एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में ताला जड़ देंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें: UNION BUDGET 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने की आम बजट की सराहाना, बोले- मजबूत होगा आधारभूत ढांचा

Last Updated : Feb 1, 2022, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.