ETV Bharat / city

शिमला पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी 'तारा देवी' के जंगल से गिरफ्तार

बुधवार को राजधानी शिमला में हत्या के मामले में पकड़ा गया आरोपी (culprit) पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था. जिसे शिमला पुलिस ने तारा देवी (Tara Devi) के जंगल में पकड़ लिया है. बता दें कि जब आरोपी फरार हुआ था तो उसे उस समय कोर्ट (court) में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था.

escaped prisoner arrested in shimla
शिमला पुलिस
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 4:51 PM IST

शिमला: शिमला पुलिस (Shimla Police) को शुक्रवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली है. बुधवार सुबह तवी मोड़ (tavi mod) पर पुलिस को चकमा दे कर भागने वाला हत्या के आरोपी (culprit) को पुलिस ने शुक्रवार सुबह तारा देवी (Tara Devi) के जंगल में पकड़ लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी तारा देवी के जंगल में है. पुलिस ने खोजी कुत्ता के साथ सर्च अभियान शुरू किया और जंगल में छिपे कैदी को ढूंढ निकाला.

जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 11:00 बजे ढाडी राम,सपुत्र टिलू राम ठियोग जो 302 का मुलजिम है, उसे कंडा जेल (Kanda Jail) से चक्कर कोर्ट पेश करने के लिए लाया जा रहा था. इसी बीच आरोपी (culprit) तवी मोड़ (tavi mod) से पुलिस को चकमा देकर सड़क किनारे छलांग लगाकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन जंगल होने की वजह से आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा.

वीडियो.

जिसके बाद पुलिस ने सभी थानों, चौकियों को सूचना दी और आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान (search campaign) चलाया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह आरोपी (culprit) को तारा देवी के जंगल से पकड़ा गया. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार हो गए हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें : कृषि कानून वापस लेने के फैसले का संयुक्त किसान मंच ने किया स्वागत, केंद्र को घेरा

शिमला: शिमला पुलिस (Shimla Police) को शुक्रवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली है. बुधवार सुबह तवी मोड़ (tavi mod) पर पुलिस को चकमा दे कर भागने वाला हत्या के आरोपी (culprit) को पुलिस ने शुक्रवार सुबह तारा देवी (Tara Devi) के जंगल में पकड़ लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी तारा देवी के जंगल में है. पुलिस ने खोजी कुत्ता के साथ सर्च अभियान शुरू किया और जंगल में छिपे कैदी को ढूंढ निकाला.

जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 11:00 बजे ढाडी राम,सपुत्र टिलू राम ठियोग जो 302 का मुलजिम है, उसे कंडा जेल (Kanda Jail) से चक्कर कोर्ट पेश करने के लिए लाया जा रहा था. इसी बीच आरोपी (culprit) तवी मोड़ (tavi mod) से पुलिस को चकमा देकर सड़क किनारे छलांग लगाकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन जंगल होने की वजह से आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा.

वीडियो.

जिसके बाद पुलिस ने सभी थानों, चौकियों को सूचना दी और आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान (search campaign) चलाया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह आरोपी (culprit) को तारा देवी के जंगल से पकड़ा गया. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार हो गए हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें : कृषि कानून वापस लेने के फैसले का संयुक्त किसान मंच ने किया स्वागत, केंद्र को घेरा

Last Updated : Nov 19, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.