रामपुर: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के जमा दो का परिणाम घोषित कर दिया है. रामपुर तहसील के रहने वाले अभिषेक शर्मा ने कुल 486 अंक के साथ 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
साइंस स्ट्रीम में प्रदेश भर में अभिषेक ने सातवां स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि से उनके माता पिता के साथ ही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
अभिषेक के माता-पिता दोंनों सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात हैं. पिता जय चंद सरकारी स्कूल सुंडा में और माता मेनका शर्मा कोटी-कापटी स्कूल में तैनात हैं.
अभिषेक का कहना है कि वे प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई करते थे. वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठिन परिश्रम के साथ अध्यापकों व माता-पिता को देते हैं. वहीं, बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पिता जयचंद कहते हैं कि छोटी उम्र से ही अभिषेक मेहनती रहा है. अभिषेक हर साल अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है.