ETV Bharat / city

AAP का जयराम सरकार पर जुबानी हमला- सेब का समर्थन मूल्य एक रुपया बढ़ाना भद्दा मजाक - Aam Aadmi Party press conference

जयराम सरकार के सेब बागवानों के समर्थन मूल्य में 1 रुपया प्रति किलो बढ़ाने का फैसले पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है.आम आदमी पार्टी के किसान विंग प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने (Aam Aadmi Party press conference) इसे बागवानों के साथ भद्दा मजाक बताया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को किसान विरोधी बताया.

मंडी
मंडी
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:54 AM IST

शिमला: जयराम सरकार ने सेब बागवानों के समर्थन मूल्य में 1 रुपया प्रति किलो बढ़ाने का फैसले पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. हिमाचल आम आदमी पार्टी नेता अनिंदर सिंह नौटी ने (Aam Aadmi Party press conference) कहा कि सरकार ने बागवानों के साथ भद्दा मजाक किया है.


सरकार कर रही धोखेबाजी: अनिंदर सिंह ने कहा कि 1 रुपए समर्थन मूल्य पर ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष देखकर बागवानों के साथ जुमलेबाजी कर रही है.उन्होंने कहा कि जब बागवान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, तो सरकार दबाव में आकर किसानों के साथ धोखेबाजी करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 1990 में भी बागवानों ने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी. भविष्य में सरकार से बागवानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए आम आदमी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ काम करेगी.

भाजपा-कांग्रेस पर निशाना: अन्निदर सिंह नौटी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार किसान विरोधी है. भाजपा सरकार पहले भी किसान विरोधी काले कानून लेकर आई थी. किसानों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह किसानों और बागवानों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है. पूर्व कांग्रेस और वर्तमान भाजपा सरकार ने सेब के दाम बढ़ाए होते तो आज सेब का समर्थन मूल्य 35 रुपए से अधिक होता ,लेकिन दोनों ही सरकार ने बागबानों के हितों की ओर ध्यान नहीं दिया. आज जब बागवान बढ़ती महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं तो कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही, लेकिन कांग्रेस राज में भी कभी बागबानों के हित में निर्णय नहीं लिया गया.

राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन: अन्निदर सिंह नौटी ने सरकार से मांग की है कि सेब का समर्थन मूल्य 24 रुपए किया जाए,ताकिमहंगाई से परेशान बागवानों को थोड़ी राहत मिल सके. आम आदमी पार्टी इसको लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा बागवानों के साथ खड़ा रहेगी.

शिमला: जयराम सरकार ने सेब बागवानों के समर्थन मूल्य में 1 रुपया प्रति किलो बढ़ाने का फैसले पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. हिमाचल आम आदमी पार्टी नेता अनिंदर सिंह नौटी ने (Aam Aadmi Party press conference) कहा कि सरकार ने बागवानों के साथ भद्दा मजाक किया है.


सरकार कर रही धोखेबाजी: अनिंदर सिंह ने कहा कि 1 रुपए समर्थन मूल्य पर ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष देखकर बागवानों के साथ जुमलेबाजी कर रही है.उन्होंने कहा कि जब बागवान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, तो सरकार दबाव में आकर किसानों के साथ धोखेबाजी करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 1990 में भी बागवानों ने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी. भविष्य में सरकार से बागवानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए आम आदमी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ काम करेगी.

भाजपा-कांग्रेस पर निशाना: अन्निदर सिंह नौटी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार किसान विरोधी है. भाजपा सरकार पहले भी किसान विरोधी काले कानून लेकर आई थी. किसानों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह किसानों और बागवानों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है. पूर्व कांग्रेस और वर्तमान भाजपा सरकार ने सेब के दाम बढ़ाए होते तो आज सेब का समर्थन मूल्य 35 रुपए से अधिक होता ,लेकिन दोनों ही सरकार ने बागबानों के हितों की ओर ध्यान नहीं दिया. आज जब बागवान बढ़ती महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं तो कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही, लेकिन कांग्रेस राज में भी कभी बागबानों के हित में निर्णय नहीं लिया गया.

राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन: अन्निदर सिंह नौटी ने सरकार से मांग की है कि सेब का समर्थन मूल्य 24 रुपए किया जाए,ताकिमहंगाई से परेशान बागवानों को थोड़ी राहत मिल सके. आम आदमी पार्टी इसको लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा बागवानों के साथ खड़ा रहेगी.

ये भी पढ़ें : Aam Aadmi Party rally in Solan: कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने के लिए AAP ने निकाली प्रभात रैली , आज कई जगह रोड शो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.