ETV Bharat / city

हिमाचल के बागवानों को भी कश्मीर की तर्ज पर सेब का समर्थन मूल्य दे सरकार: गौरव शर्मा - increase in support price of apple

आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) ने मांग की है कि सेब का समर्थन मूल्य 24 रुपये घोषित किया जाए. इसी संबंध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीसी शिमला के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है. पार्टी ने समर्थन मूल्य में एक रुपये की वृद्धि को बागवानों के साथ भद्दा मजाक बताया है.

Aam Aadmi Party Himachal
आम आदमी पार्टी हिमाचल
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 3:39 PM IST

शिमला: प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सेब के दामों का समर्थन मूल्य 1 रुपए बढ़ाए जाने पर आम आदमी पार्टी विरोध में उतर आई है. इसी के चलते सेब का सर्मथन मूल्य कश्मीर की तर्ज पर करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने (Aam Aadmi Party Himachal) डीसी शिमला के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिला इंचार्ज जेडी चौहान और प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा के नेतृत्व में डीसी शिमला को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार द्वारा सेब के समर्थन मूल्य को 1 रुपए बढ़ाना किसानों के साथ भद्दा मजाक है.

किसान और बागवान विरोधी है भाजपा सरकार: केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान और बागवान विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बागवानों के साथ अन्याय कर रही है. कश्मीर में सी ग्रेड सेब की सरकारी खरीद 24 रुपए है तो हिमाचल में मात्र 10.50 रुपए क्यों? उन्होंने मांग की है कि कश्मीर का ग्रेडिंग सिस्टम हिमाचल में भी लागू होना चाहिए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार किसान विरोधी है. भाजपा सरकार पहले भी किसान विरोधी काले कानून लेकर आई थी जिस कारण किसानों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ा. भाजपा सरकार की वजह से आंदोलन के दौरान किसान शहीद हुए. तब भी जयराम सरकार ने किसानों के हक में आवाज नहीं उठाई थी और आज तो खुद जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के किसानों और बागवानों के साथ अन्याय कर रहे हैं.

कांग्रेस राज में भी नहीं लिए बागवानों के हित में फैसले: उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह किसानों और बागवानों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है. पूर्व कांग्रेस और वर्तमान भाजपा सरकार ने सेब के दाम बढ़ाए होते तो आज सेब का समर्थन मूल्य 35 रुपए से अधिक होता. लेकिन दोनों ही सरकार ने बागबानों के हितों की ओर ध्यान नहीं दिया. आज जब बागवान बढ़ती महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं तो कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है लेकिन कांग्रेस राज में भी कभी बागबानों के हित में निर्णय नहीं लिया गया है.

किसान-बागवानों के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी: गौरव शर्मा ने सरकार से मांग की है कि वह सेब के समर्थन मूल्य 24 रुपए करें. जिससे (increase in support price of apple) महंगाई से परेशान बागवानों को थोड़ी राहत मिल सके. आम आदमी पार्टी पूरी तरह बागवानों के आंदोलन का समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है. आम आदमी पार्टी, भाजपा सरकार के किसान- बागवान विरोधी फैसले के खिलाफ आंदोलन करेगी. वहीं, इस दौरान अगर कोई घटना घटती है तो इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि जब तक किसान और बागवान विरोधी फैसला सीएम जयराम ठाकुर वापस नहीं ले लेते, तब तक आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती रहेगी. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को अब जनता से कोई मतलब नहीं रहा, वह बस अदानी और अंबानी के आगे पीछे घूमते रहते हैं.

ये भी पढे़ं: किसान बागवानों की विरोधी है प्रदेश की जयराम सरकार: सुरजीत सिंह ठाकुर

शिमला: प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सेब के दामों का समर्थन मूल्य 1 रुपए बढ़ाए जाने पर आम आदमी पार्टी विरोध में उतर आई है. इसी के चलते सेब का सर्मथन मूल्य कश्मीर की तर्ज पर करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने (Aam Aadmi Party Himachal) डीसी शिमला के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिला इंचार्ज जेडी चौहान और प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा के नेतृत्व में डीसी शिमला को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार द्वारा सेब के समर्थन मूल्य को 1 रुपए बढ़ाना किसानों के साथ भद्दा मजाक है.

किसान और बागवान विरोधी है भाजपा सरकार: केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान और बागवान विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बागवानों के साथ अन्याय कर रही है. कश्मीर में सी ग्रेड सेब की सरकारी खरीद 24 रुपए है तो हिमाचल में मात्र 10.50 रुपए क्यों? उन्होंने मांग की है कि कश्मीर का ग्रेडिंग सिस्टम हिमाचल में भी लागू होना चाहिए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार किसान विरोधी है. भाजपा सरकार पहले भी किसान विरोधी काले कानून लेकर आई थी जिस कारण किसानों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ा. भाजपा सरकार की वजह से आंदोलन के दौरान किसान शहीद हुए. तब भी जयराम सरकार ने किसानों के हक में आवाज नहीं उठाई थी और आज तो खुद जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के किसानों और बागवानों के साथ अन्याय कर रहे हैं.

कांग्रेस राज में भी नहीं लिए बागवानों के हित में फैसले: उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह किसानों और बागवानों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है. पूर्व कांग्रेस और वर्तमान भाजपा सरकार ने सेब के दाम बढ़ाए होते तो आज सेब का समर्थन मूल्य 35 रुपए से अधिक होता. लेकिन दोनों ही सरकार ने बागबानों के हितों की ओर ध्यान नहीं दिया. आज जब बागवान बढ़ती महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं तो कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है लेकिन कांग्रेस राज में भी कभी बागबानों के हित में निर्णय नहीं लिया गया है.

किसान-बागवानों के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी: गौरव शर्मा ने सरकार से मांग की है कि वह सेब के समर्थन मूल्य 24 रुपए करें. जिससे (increase in support price of apple) महंगाई से परेशान बागवानों को थोड़ी राहत मिल सके. आम आदमी पार्टी पूरी तरह बागवानों के आंदोलन का समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है. आम आदमी पार्टी, भाजपा सरकार के किसान- बागवान विरोधी फैसले के खिलाफ आंदोलन करेगी. वहीं, इस दौरान अगर कोई घटना घटती है तो इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि जब तक किसान और बागवान विरोधी फैसला सीएम जयराम ठाकुर वापस नहीं ले लेते, तब तक आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती रहेगी. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को अब जनता से कोई मतलब नहीं रहा, वह बस अदानी और अंबानी के आगे पीछे घूमते रहते हैं.

ये भी पढे़ं: किसान बागवानों की विरोधी है प्रदेश की जयराम सरकार: सुरजीत सिंह ठाकुर

Last Updated : Aug 5, 2022, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.