शिमला: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग (Aaj ka panchang) के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का (rahu kaal shubh muhurat) समय.
30 दिसंबर 2021 गुरुवार पौष माह कृष्ण पक्ष सूर्योदय एकादशी तिथि दोपहर 01:40 तक उसके उपरांत द्वादशी तिथि.
एकादशी व्रत आज
नक्षत्रः विशाखा नक्षत्र रात 12:34 तक उसके उपरांत अनुराधा नक्षत्र
राशिः तुला राशि शाम 07:08 तक उसके उपरांत वृश्चिक राशि.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
शुभ:- प्रातः 06:59 से 08:19 प्रातः तक
चर-सामान्य:- प्रातः 11:01 से 12:22 दोपहर तक
लाभ:- दोपहर 12:22 से 01:42 दोपहर तक
शुभ:- शाम 04:24 से 05:45 शाम तक.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
अमृत:- शाम 05:45 से 07:24 रात तक
चर-सामान्य:- रात 07:24 से 09:03 रात तक
लाभ:- रात 12:22 से 02:01 रात तक
शुभ:- रात 03:40 से 05:20 रात तक
अमृत:- रात 05:20 से 06:59 दूसरे दिन प्रातः तक.
अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्तः दिन के 12:00 से 12:43 दोपहर तक
आज का शुभ अंकः 3, 5, 8
राहुकालः दोपहर 01:42 से 03:03 दोपहर तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है
दिशाशूलः आज के दिन दक्षिण दिशा यात्रा करने की मनाही है, अगर जाना जरूरी हो तो घर से हल्दी वाला दूध पीकर निकलें कार्य में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Chitta recovered from youth: शिमला में HRTC बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद, जांच में जुटी पुलिस