ETV Bharat / city

जुब्बल में आसमानी बिजली का कहर, 85 भेड़-बकरियों की मौत - भेड़ बकरियों की मौत

ग्राम पंचायत कुडडू के सराजी छाजपूर के जंगल में बुधवार शाम आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की करीब 85 भेड़-बकरियों की मौत हो गई.पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ ‌चिकित्सक डॉ. महेंद्र ठाकुर ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कर उन्हें मौके पर दबाने के आदेश दिए.

lightning in Jubbal, आसमानी बिजली गिरी जुब्बल
बकरियों की मौत जुब्बल
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:09 PM IST

शिमला\जुब्बल: ग्राम पंचायत कुडडू के सराजी छाजपूर के जंगल में बुधवार शाम आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की करीब 85 भेड़-बकरियों की मौत हो गई.

सूचना के बाद शुक्रवार को सरस्वतर नगर से पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया. जानकारी के अनुसार, सराजी गांव निवसी लक्षमण सिंह, जगजीवन चौहान और सन्नी छाजटा की भेड़ बकरियों की टोली ओडी थाच में चुगान के लिए लाई गई थीं.

बुधवार शाम के समय करीब साढे़ पांच बजे बारिश होने पर भेड़-बकरियां पेड़ के नीचे बैठी थीं. अचानक भेड़-बकरियों के झुंड पर आसमानी बिजली गिरी. आसमानी बिजली गिरने से 85 भेड़-बकरियों की एक साथ मौत हो गई.

पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ ‌चिकित्सक डॉ. महेंद्र ठाकुर ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कर उन्हें मौके पर दबाने के आदेश दिए. हादसे में गांव के लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रभावित प्रदेश सरकार से मुआवजे की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: कॉलेज हमीरपुर में सामान्य ओपीडी में आ रहे मरीज, सोशल डिस्टेंस का कर रहे पालन

शिमला\जुब्बल: ग्राम पंचायत कुडडू के सराजी छाजपूर के जंगल में बुधवार शाम आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की करीब 85 भेड़-बकरियों की मौत हो गई.

सूचना के बाद शुक्रवार को सरस्वतर नगर से पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया. जानकारी के अनुसार, सराजी गांव निवसी लक्षमण सिंह, जगजीवन चौहान और सन्नी छाजटा की भेड़ बकरियों की टोली ओडी थाच में चुगान के लिए लाई गई थीं.

बुधवार शाम के समय करीब साढे़ पांच बजे बारिश होने पर भेड़-बकरियां पेड़ के नीचे बैठी थीं. अचानक भेड़-बकरियों के झुंड पर आसमानी बिजली गिरी. आसमानी बिजली गिरने से 85 भेड़-बकरियों की एक साथ मौत हो गई.

पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ ‌चिकित्सक डॉ. महेंद्र ठाकुर ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कर उन्हें मौके पर दबाने के आदेश दिए. हादसे में गांव के लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रभावित प्रदेश सरकार से मुआवजे की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: कॉलेज हमीरपुर में सामान्य ओपीडी में आ रहे मरीज, सोशल डिस्टेंस का कर रहे पालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.