ETV Bharat / city

अब शिमला में आयोजित होगा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन - 82nd Conference of All India Presiding Officers

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा है कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का शताब्दी वर्ष समारोह दिनांक 16 से 19 नवंबर, 2021 तक शिमला में आयोजित किया जाएगा. पहले यह समारोह धर्मशाला में आयोजित किया जाना था. परमार ने कहा कि इस समारोह में राज्यसभा के उप-सभापति, सभी राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी (अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष) तथा प्रधान सचिव/सचिव भी भाग लेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष से विपिन सिंह परमार ने की मुलाकात
लोकसभा अध्यक्ष से विपिन सिंह परमार ने की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:09 PM IST

शिमला: शताब्दी वर्ष में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन अब शिमला में होगा, इसके अलावा सचिवों का 58 वां सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. पहले यह सम्मेलन 16 से 19 नवंबर, 2021 तक धर्मशाला में आयोजित किया जाना था, लेकिन अब शिमला में आयोजित किया जाएगा. यह बात हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से लोकसभा सचिवालय दिल्ली में मुलाकात के बाद कही.

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन 1921 में 15 व 16 सितंबर को शिमला में ही आयोजित किया गया था. उसी को याद करते हुए इस बार 82वें सम्मेलन को शताब्दी वर्ष 2021 में हिमाचल में ही आयोजित किया जा रहा है. परमार ने कहा कि इस समारोह में राज्यसभा के उप-सभापति, सभी राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी (अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) तथा प्रधान सचिव/सचिव भी भाग लेंगे. परमार ने कहा कि सचिवों का सम्मेलन 16 नवंबर, 2021 तथा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 17 तथा 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के महासचिव तथा कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला से लोकसभा सचिवालय दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें आयोजन से संबंधित प्रबंधों के बारे में जानकारी दी.

ओम बिड़ला 17 नवंबर, 2021 को 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. इस समारोह में राज्य सभा के उप-सभापति, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री परिषद के सभी सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, लोकसभा तथा राज्यसभा के महासचिव, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव तथा पुलिस प्रमुख हिमाचल प्रदेश भी मौजूद रहेंगे. हिमाचल विधानसभा ने भी इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: राठौर ने जीत का किया दावा, बीजेपी पर चुनाव प्रभावित करने के लगाए आरोप

शिमला: शताब्दी वर्ष में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन अब शिमला में होगा, इसके अलावा सचिवों का 58 वां सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. पहले यह सम्मेलन 16 से 19 नवंबर, 2021 तक धर्मशाला में आयोजित किया जाना था, लेकिन अब शिमला में आयोजित किया जाएगा. यह बात हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से लोकसभा सचिवालय दिल्ली में मुलाकात के बाद कही.

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन 1921 में 15 व 16 सितंबर को शिमला में ही आयोजित किया गया था. उसी को याद करते हुए इस बार 82वें सम्मेलन को शताब्दी वर्ष 2021 में हिमाचल में ही आयोजित किया जा रहा है. परमार ने कहा कि इस समारोह में राज्यसभा के उप-सभापति, सभी राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी (अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) तथा प्रधान सचिव/सचिव भी भाग लेंगे. परमार ने कहा कि सचिवों का सम्मेलन 16 नवंबर, 2021 तथा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 17 तथा 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के महासचिव तथा कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला से लोकसभा सचिवालय दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें आयोजन से संबंधित प्रबंधों के बारे में जानकारी दी.

ओम बिड़ला 17 नवंबर, 2021 को 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. इस समारोह में राज्य सभा के उप-सभापति, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री परिषद के सभी सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, लोकसभा तथा राज्यसभा के महासचिव, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव तथा पुलिस प्रमुख हिमाचल प्रदेश भी मौजूद रहेंगे. हिमाचल विधानसभा ने भी इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: राठौर ने जीत का किया दावा, बीजेपी पर चुनाव प्रभावित करने के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.