ETV Bharat / city

बर्फबारी नाथपा परियोजना के लिए बनी वरदान, 6850 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा SJVNL - हिमाचल न्यूज

देश की सबसे बड़ी भूमिगत विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी 6850 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन करेंगी.

भूमिगत विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By

Published : May 2, 2019, 10:57 AM IST

शिमला: देश की सबसे बड़ी भूमिगत विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी बीते वर्ष केंद्र विद्युत मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई, लेकिन इस बार भारी बर्फबारी होने से मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करेगी. ये जानकारी परियोजना प्रमुख एसजेवीएनइल संजीव सूद ने दी.

ये भी पढ़ें: 2 मई को BJP प्रत्याशी यहां करेंगे प्रचार, CM जयराम यहां रहेंगे उपस्थित

परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने बताया कि केंद्र विद्युत मंत्रालय ने इस वर्ष 6850 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिससे इस साल समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. अप्रैल तक परियोजना में 541 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो चुका है, जो पिछले16 सालों का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है.

नाथपा परियोजना की जानकारी देते परियोजना प्रमुख संजीव सूद

परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने बताया कि बीते साल परियोजना के तहत केवल 6500 मिलियन यूनिट बिजली का ही उत्पादन हुआ था, जबकि लक्ष्य 7100 मिलियन यूनिट उत्पादन का था. उन्होंने बताया कि पिछली साल कम बिजली उत्पादन होने की वजह सतलुज नदी में पानी कम होना है. बता दें कि 1500 मैगावॉट की नाथपा-झाकड़ी एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत जलविद्युत परियोजना है.

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स की मांग पर HPU ने बढ़ाई पीजी कोर्सिस में प्रवेश की तिथि, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

एसजेवीएनइल हर साल करीब 9100 मेगावाट बिजली का उत्पादन विभिन्न विद्युत परियोजनाओं से कर रहा है. एसजेवीएनइल प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों को भी विद्युत आपूर्ति करता है.

शिमला: देश की सबसे बड़ी भूमिगत विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी बीते वर्ष केंद्र विद्युत मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई, लेकिन इस बार भारी बर्फबारी होने से मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करेगी. ये जानकारी परियोजना प्रमुख एसजेवीएनइल संजीव सूद ने दी.

ये भी पढ़ें: 2 मई को BJP प्रत्याशी यहां करेंगे प्रचार, CM जयराम यहां रहेंगे उपस्थित

परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने बताया कि केंद्र विद्युत मंत्रालय ने इस वर्ष 6850 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिससे इस साल समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. अप्रैल तक परियोजना में 541 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो चुका है, जो पिछले16 सालों का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है.

नाथपा परियोजना की जानकारी देते परियोजना प्रमुख संजीव सूद

परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने बताया कि बीते साल परियोजना के तहत केवल 6500 मिलियन यूनिट बिजली का ही उत्पादन हुआ था, जबकि लक्ष्य 7100 मिलियन यूनिट उत्पादन का था. उन्होंने बताया कि पिछली साल कम बिजली उत्पादन होने की वजह सतलुज नदी में पानी कम होना है. बता दें कि 1500 मैगावॉट की नाथपा-झाकड़ी एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत जलविद्युत परियोजना है.

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स की मांग पर HPU ने बढ़ाई पीजी कोर्सिस में प्रवेश की तिथि, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

एसजेवीएनइल हर साल करीब 9100 मेगावाट बिजली का उत्पादन विभिन्न विद्युत परियोजनाओं से कर रहा है. एसजेवीएनइल प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों को भी विद्युत आपूर्ति करता है.

Intro:


Body:देश की सबसे बड़ी भूमिगत परियोजना बीते वर्ष केंद्र विद्युत मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई । लेकिन इस बार भारी बर्फ बारी होने से मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने की संभावना है । यह जानकारी परियोजना प्रमुख एसजेवीएनइल संजीव सूद दे दी उन्होंने कहा कि
एसजेवीएनइल द्वारा हर बर्ष करीब 9100 मेगावाट बिजली का उत्पादन विभिन्न परियोजनाओं द्वारा किया जा रहा है । एसजेवीएनइल द्वारा प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों को भी विद्युत आपूर्ति की जाती है ।
एसजेवीएनइल द्वारा आने वाले समय में कुछ और परियोजनाओं के निर्माण होने है जिससे यह उत्पादन क्षमता बड़ जाएगी ।

परियोजना प्रमुख ने बताया कि केंद्र विद्युत मंत्रालय द्वारा इस वर्ष 6850 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है । जिससे इस वर्ष समय रहते पूरा कर लिया जाएगा । अप्रैल महा तक परियोजना में 541 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो चुका है । जो बीते 16 सालों का दूसरा बड़ा रिकार्ड है ।
परियोजना प्रमुख ने बताया कि इस बार सर्दियों के मौसम में पहाडों पर अच्छी बर्फबारी हुई है । और टारगेट समय पर पूरा होने की संभावना है । उन्होंने बताया कि बीते वर्ष परियोजना अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई है । केवल 6500 मिलियन यूनिट बिजली का ही उत्पादन हो पाया है । जबकि लक्ष्य 7100 मिलियन यूनिट उत्पादन का था । जिसकी प्रमुख वजह सतलुज नदी में कम होना है । हाल ही में परियोजना 1500 मेगावाट ने एक लाख मिलियन यूनिट का लक्ष्य बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है । परियोजना प्रमुख एसजेवीएनइल संजीव सूद ने बताया कि पीछे साल पानी नदी में कम होने से लक्ष्य पुरा नहीं हो पाया । लेकिन इस बार बर्फ बारी अच्छी होने से विद्युत उत्पादन में इजाफा हो सकता है ।


बाईट: परियोजना प्रमुख एसजेवीएनइल संजीव सूद ।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.