शिमलाः गुरु रविदास की 644 वीं जयंती प्रदेश भर में बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर शिमला भी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिमला के कृष्णा नगर में रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की गई.
इसमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल सहित कई पार्षदों ने शिरकत की और पूजा अर्चना की. इस मौके पर सुरेश भारद्वाज ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 20 हजार देने की घोषणा की.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सब महापुरूषों ने वर्ग भेदभाव के बिना सामाजिक उत्थान का काम किया है. उन्होंने कहा कि विशेष गुणों से परिपूर्ण महात्माओं व महापुरुषों के अवतरण से पूर्ण समाज का कल्याण होता है और भावी पीढ़ियां उनकी शिक्षाओं व वचनों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ती है.
गुरू रविदास भारत के शक्तिपुंज
उन्होंने कहा कि संत गुरू रविदास भारत के शक्तिपुंज थे. वह ऐसे संत महात्मा थे जिन्होंने साधारण दलित परिवार में जन्म लिया, किंतु उनके विशेष गुणों के कारण आज न केवल उनके अनुयायी बल्कि सम्पूर्ण समाज उनके बताए हुए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. शांति, भाईचारे और सद्भावना का वातावरण समाज में कायम हो इसके लिए उनकी दी गई शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है.
भक्तिमय वातावरण से समाज को गति
उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर विश्व शांति और सद्भावना को अपनाकर आगे की ओर बढ़ सकता है, जो विषमताएं दुनिया में है, उनसे उभर कर भक्तिमय वातावरण में इस समाज को गति प्रदान करने में अपना योगदान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश