शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में जारी पांचवी कक्षा की बोर्ड की परीक्षा जारी है. ऐसे में बनीखेत शिक्षक खंड के तहत आने वाले एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा को 18 मार्च के बजाय 17 मार्च को छुट्टी वाले दिन ही करवा दिया. जिसके चलते हिंदी की परीक्षा को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से रद्द कर दिया गया है.
इसकी सूचना मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक रोहित जम्वाल की ओर से परीक्षा को रद्द करने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की आगामी तिथि जल्द तय कर दी जाएगी. इसके साथ ही पेपर लीक होने के मामले को लेकर भी निदेशालय ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा से पूरी रिपोर्ट तलब की है.
रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई विभाग की ओर से अमल में लाई जाएगी. बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों पांचवीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. इसके लिए शेड्यूल पहले से ही तय कर दिया गया है, लेकिन निजी स्कूल की लापरवाही के चलते हिंदी विषय का पेपर शेड्यूल के एक दिन पहले ही करवा दिया गया जिससे कि यह पेपर लीक हो चुका है. अब दोबारा से यह परीक्षा करवाई जाएगी जिसके लिए प्रश्न पत्र भी अलग से तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस संकट: हाईकोर्ट का हिमाचल सरकार को नोटिस