शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत पैकेज का असर जमीनी स्तर पर पहुंचना शुरू हो गया है. प्रदेश की जनधन खाता धारक 6.35 लाख महिलाओं में से 5.80 लाख के बैंक खातों में 500-500 रुपये पहुंच गए हैं. प्रदेश में कुल 6.35 लाख महिलाओं को यह राशि तीन माह तक मिलनी है.
बैंक अधिकारियों के अनुसार अधिकांश खातों में धनराशि पहुंचा दी गई है. अब शेष के खातों में बहुत जल्द यह राशि पहुंच जाएगी. जनधन खाता धारक महिलाओं को अप्रैल 2020 से तीन माह के लिए 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
इस राशि की पहली किश्त की अदायगी दो अप्रैल से शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक प्रदेश के सहकारी बैंकों की जनधन खाता धारक महिलाओं के बैंक खातों में पैसा नहीं आया है. राज्य सहकारी बैंक में 18349, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में 15732 और जोगिंद्रा बैंक में 1616 जनधन खाता धारक महिलाएं हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि सोमवार तक उनके पास यह धनराशि पहुंच सकती है.