ETV Bharat / city

सीएम और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्रों पर मेहरबानी, सिराज व धर्मपुर को मिले 443 करोड़ के टेंडर - सीएम जयराम और महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र पर मेहरबानी

जल जीवन मिशन के तहत सीएम जयराम और महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में 44,395 लाख के टेंडर आवंटित किए गए हैं. कुल मिलाकर 938 करोड़ 60 लाख रुपये में से 443 करोड़ 95 लाख रुपये के टेंडर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को आवंटित कर दिए गए हैं.

jal jeevan mission himachal pradesh, जल जीवम मिशन हिमाचल प्रदेश
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:20 PM IST

शिमला: जल जीवन मिशन के तहत कुल 2217 टेंडर अवार्ड किए गए. इनमें अधिकांश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में ही आवंटित कर दिए गए हैं. सिराज में 180 करोड़ 82 लाख के 47 टेंडर और धर्मपुर में 263 करोड़ 12 लाख लाख रुपये के 61 टेंडर आवंटित किए गए हैं.

विधायक रमेश धवाला ने उठाया मुद्दा

कुल मिलाकर 938 करोड़ 60 लाख रुपये में से 443 करोड़ 95 लाख रुपये के टेंडर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को आवंटित कर दिए गए हैं. विधायक रमेश धवाला द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि किन कारणों से ज्वालामुखी में एक ही टेंडर अवार्ड हुआ, जबकि ज्वाली में 50, फतेहपुर में 68, नाहन में 219 और सुंदरनगर में 167 टेंडर अवार्ड किए गए.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया जवाब

ध्वाला ने प्रश्न पूछा कि मेरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया गया है. इसका उत्तर देते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि ज्वालामुखी में 31.7.2020 के बाद भी टेंडर लगे हैं और उनपर कार्य जारी है. धवाला ने प्रश्न किया कि कई स्थानों पर पांच पाइपें और कई स्थानों पर सात पाइपें आवंटित की जा रही है.

महेंद्र सिंह ने उत्तर देते हुए कहा कि पाइप नहीं दी जाती है, परंतु पाइप बिछा करके उनके घरों के अंदर नल लगाया जाता है. महेंद्र सिंह ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश को 2-3 कंपोनेंट में बांटा है. जो एरिया जल जीवन मिशन के तहत नहीं आता है, वहां पर हमने एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से 187 योजनाएं बनाई हैं.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर तंज, कहा: बॉडी विदाउट सोल, गवर्नमेंट विदाउट कंट्रोल

शिमला: जल जीवन मिशन के तहत कुल 2217 टेंडर अवार्ड किए गए. इनमें अधिकांश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में ही आवंटित कर दिए गए हैं. सिराज में 180 करोड़ 82 लाख के 47 टेंडर और धर्मपुर में 263 करोड़ 12 लाख लाख रुपये के 61 टेंडर आवंटित किए गए हैं.

विधायक रमेश धवाला ने उठाया मुद्दा

कुल मिलाकर 938 करोड़ 60 लाख रुपये में से 443 करोड़ 95 लाख रुपये के टेंडर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को आवंटित कर दिए गए हैं. विधायक रमेश धवाला द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि किन कारणों से ज्वालामुखी में एक ही टेंडर अवार्ड हुआ, जबकि ज्वाली में 50, फतेहपुर में 68, नाहन में 219 और सुंदरनगर में 167 टेंडर अवार्ड किए गए.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया जवाब

ध्वाला ने प्रश्न पूछा कि मेरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया गया है. इसका उत्तर देते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि ज्वालामुखी में 31.7.2020 के बाद भी टेंडर लगे हैं और उनपर कार्य जारी है. धवाला ने प्रश्न किया कि कई स्थानों पर पांच पाइपें और कई स्थानों पर सात पाइपें आवंटित की जा रही है.

महेंद्र सिंह ने उत्तर देते हुए कहा कि पाइप नहीं दी जाती है, परंतु पाइप बिछा करके उनके घरों के अंदर नल लगाया जाता है. महेंद्र सिंह ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश को 2-3 कंपोनेंट में बांटा है. जो एरिया जल जीवन मिशन के तहत नहीं आता है, वहां पर हमने एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से 187 योजनाएं बनाई हैं.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर तंज, कहा: बॉडी विदाउट सोल, गवर्नमेंट विदाउट कंट्रोल

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.