शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन की तरफ से 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन नाहन में किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 13 से 15 फरवरी तक होगी. इसमें प्रदेश भर के करीब 300 निशानेबाज हिस्सा लेंगे.
एसोसिएशन के महासचिव ईश्वर रोहाल ने बताया कि 26वीं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता नाहन में करवाई जा रही है. इस प्रतियोगिता में वे शूटर भाग लेते हैं, जो जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में अच्छा स्कोर करके आये हों. इस प्रतियोगता में जूनियर, सीनियर और वैटरन श्रेणी के मुकाबले होंगे.
सभी जिलों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
इसमें दस मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 50 मीटर राइफल और पिस्टल और ट्रैप शूटिंग मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता में सभी जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता के आधार पर नार्थ जॉन में होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के लिए निशानेबाजों का चयन किया जाएगा.
कई निशानेबाज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुके हैं हुनर
ईश्वर रोहाल ने कहा कि प्रदेश भर के कई निशानेबाज अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शिमला के रोहड़ू से जीना खिट्टा भी हैं जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं और वर्ल्ड कप भी खेल चुकी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार भी प्रदेश के निशानेबाज राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया आज के बच्चे नशे की तरफ जा रहे हैं. इस तरह की गतिविधियों से बच्चे नशे से भी दूर रहेंगे और शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे.
ये भी पढे़ं- शिमलाः 10 फरवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण