शिमला: जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. 2019-20 में 1431 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. वर्ष 2020-21 में 626 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. यह रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सिविल विमानक्षेत्र शिमला पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में रखी गई. बैठक में एयर स्ट्रिप विस्तार और पवन हंस के रूट बढ़ाने पर भी चर्चा की गई.
एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि एयर इंडिया जल्द अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है और पवन हंस भी अपने रुट बढ़ाने वाला है जिससे लोगों का शिमला पहुंचने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पवन हंस द्वारा उड़ान-2 के अंतर्गत हेली टैक्सी सुविधा यहां चल रही है. सुरेश कश्यप ने प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा शिमला एयरपोर्ट से जो भी विमान उड़ रहे हैं उसकी ज्यादा पब्लिसिटी होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सस्ती हवाई सेवा का आनंद ले सकें.
उन्होंने कहा कि अगर शिमला से एयरपोर्ट के लिए कोई वैक्लपिक मार्ग बनता है तो इससे एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी. जिससे अधिक से अधिक लोग हवाई सेवाओं का उप्योग करने के लिए आकर्षित होंगे. सुरेश कश्यप ने कहा कि रनवे विस्तार पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है और उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में रनवे का 300 मीटर विस्तार किया जा सकेगा. इसके लिए 123 बीघा जमीन का चयन भी किया जा चुका है. अब केवल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है.
इसके बाद तुरंत रनवे विस्तार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रनवे विस्तार के लिए प्रदेश सरकार को स्वीकृती का इंतजार है. हिमाचल सरकार इसके लिए कार्य कर रही है. हवाई पट्टी के विस्तार के बाद एटीआर-42 600 सीरीज विमान यहां उतर सकेगा.
सुरेश कश्यप ने कहा कि एयर स्ट्रिप विस्तार होने से शिमला में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है. बैठक में टुटू-एयरपोर्ट सड़क को चौड़ा करने और सड़क किनारे लाइटों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन बिछाई गई है.
इसके अलावा सोलर लाइटों पर भी विचार किया जा सकता है, ताकि इस मार्ग से यात्रा करना और आसान हो सके. बैठक में विमानपत्तन निदेशक अनिल कुमार सैनी, संदीप सागर, कर्ण नंदा, कपिल ठाकुर, सतिंदर शांडिलया, पुनीत शर्मा, नीरज चौधरी, विपुल विद्या, डीपी सिंह, भाग माल एवं सुमेद शर्मा मौजूद रहे.
इस समिति की बैठक इससे पहले 2018 में हुई थी इसके बाद अब 22 सितंबर को यह बैठक हुई है. उम्मीद की जा रही है कि अब हर 6 माह में एक बार समिति की बैठक का आयोजन हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- पुलिस विभाग के बेड़े में शामिल हुए 61 नए वाहन, CM बोले: जवानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध