ETV Bharat / city

रोहड़ू में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, बढ़ा कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा - सिविल अस्पताल रोहड़ू

रोहड़ू क्षेत्र में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों पीड़ित रोहड़ू में किराए के मकान में रह रहे थे और कम्युनिटी के बीच से आए थे. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है.

2 new cases found of corona in rohru
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 2:08 PM IST

रोहड़ू: रोहड़ू क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिनों रोहड़ू उपमंडल से ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. दोनों पीड़ित रोहड़ू में किराए के मकान में रह रहे थे और कम्युनिटी के बीच से आए थे.

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. दिलीप ने बताया कि आज तक कुल 77 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है, जिसमें से 58 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं, जबकि 19 लोगों का सेंटर में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक 295 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 18 लोग पॉजिटिव और 277 लोगों की रिपोर्ट नेगीटिव पाई गई है.

डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले आ रहे हैं, उससे लगता है कि कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड है. उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी और नियमों का पालन करना होगा.

वीडियो.

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते ही लोग सामाजिक दूरी व मास्क का जरुर उपयोग करें. साथ ही भीड़ वाले स्थान पर ना जाए.

बता दें कि जब दोनों पीड़ितों ने सिविल अस्पताल में सिरदर्द सहित बुखार की शिकायत की और अपना टेस्ट करवाया, तो दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही बाहरी राज्यों से मजदूर भारी संख्या में क्षेत्र में आ रहे हैं, जिसकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जिससे सभी की आर्थिक स्थिति विकास की पटरी से नीचे उतर गई.

ये भी पढ़ें: धंधा ठप! कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे झूला कारोबार से जुड़े लोग

रोहड़ू: रोहड़ू क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिनों रोहड़ू उपमंडल से ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. दोनों पीड़ित रोहड़ू में किराए के मकान में रह रहे थे और कम्युनिटी के बीच से आए थे.

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. दिलीप ने बताया कि आज तक कुल 77 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है, जिसमें से 58 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं, जबकि 19 लोगों का सेंटर में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक 295 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 18 लोग पॉजिटिव और 277 लोगों की रिपोर्ट नेगीटिव पाई गई है.

डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले आ रहे हैं, उससे लगता है कि कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड है. उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी और नियमों का पालन करना होगा.

वीडियो.

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते ही लोग सामाजिक दूरी व मास्क का जरुर उपयोग करें. साथ ही भीड़ वाले स्थान पर ना जाए.

बता दें कि जब दोनों पीड़ितों ने सिविल अस्पताल में सिरदर्द सहित बुखार की शिकायत की और अपना टेस्ट करवाया, तो दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही बाहरी राज्यों से मजदूर भारी संख्या में क्षेत्र में आ रहे हैं, जिसकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जिससे सभी की आर्थिक स्थिति विकास की पटरी से नीचे उतर गई.

ये भी पढ़ें: धंधा ठप! कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे झूला कारोबार से जुड़े लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.