शिमला: प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को नई साल का तोहफा देते हुए 1 हजार 334 कॉन्स्टेबल की सीधी भर्ती करने को मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग की संस्तुति के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया गया है.
पत्र के अनुसार सरकार ने 1067 पुरुष और 267 महिला कॉन्स्टेबल के पद भरने को हरी झंडी दी है, जिसमें सामान्य ड्यूटी के 976 पुरुष, 91 चालक कॉन्स्टेबल के अलावा 267 महिला कॉन्स्टेबल के पद शामिल हैं. अब पुलिस मुख्यालय भर्ती की अधिसूचना जारी करने को लेकर कवायद शुरू करेगा.
अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए तारीख तय
भर्ती के लिए आवेदन मंगाने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए तिथि तय की जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भर्ती कराने के लिए प्रक्रिया पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
सीएम ने की थी घोषणा
जयराम सरकार ने बजट सत्र के दौरान सिपाही भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन कोविड के चलते भर्ती प्रक्रिया टल गई थी. ऐसे में एक बार फिर युवाओं के लिए सरकार ने सुनहरा मौका निकाला है.
ये भी पढ़ें: मंंत्री सरवीण चौधरी IGMC में भर्ती, CM जयराम ठाकुर ने फोन पर पूछा हाल