नाहनः नई आबकारी नीति के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार को नाहन में जोरदार प्रदर्शन किया. शराब सस्ती करने व बार रेस्टोरेंट को रात 2 बजे तक खुला रखने के फैसले का युवा कांग्रेस ने जमकर विरोध किया है.
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नाहन कांग्रेस भवन से रैली निकालते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने शराब की खाली बोतलें हाथ में लेकर जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस ने उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों व युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिसका हर मोर्चे पर विरोध किया जाएगा. नई आबकारी नीति में शराब को सस्ता करना गलत है. आज प्रदेश में जहां बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है.
मनीष ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार इस नीति को वापस नहीं लेती है तो युवा कांग्रेस अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखेगी. युवा कांग्रेस नई आबाकरी नीति के विरोध में विधानसभा का घेराव करने की भी रणनीति तैयार कर रही है.