नाहन: पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने डीसी सिरमौर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को तुरंत वापस लेने की मांग की है. इस दौरान युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीसी कार्यालय परिसर में धरना दिया.
केंद्र सरकार पर हमला
युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया. मीडिया से बात करते हुए जिला युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर ने कहा कि देश की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से भी पार हो गई है.
सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं
अभी सांकेतिक तौर पर प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं. यदि जल्द बढ़ी हुई कीमतों को वापस न लिया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे. उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. युवा कांग्रेस का यह भी कहना था कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. मगर केंद्र सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है और सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें: बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा