पांवटा साहिब: हरियाणा की सीमा के साथ लगते बहराल चेक पोस्ट पर पांवटा पुलिस टीम ने 20 वर्षीय युवक को 3.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस टीम ने हिमाचल-हरियाणा सीमा के साथ लगते बेहराल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की थी. इसी दौरान हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब आ रहे 20 वर्षीय युवक को तलाशी के लिए रोका.
युवक से 3.87 ग्राम चिट्टा बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी से 3.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में ये पता लगा रही है कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लाया था कहां ले जा रहा था.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें कि पांवटा हरियाणा और उत्तराखंड के साथ सटा होने के कारण संवेदनशील क्षेत्र है. हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ बाहरी राज्यों से हिमाचल आते हैं. इसी के चलते पांवटा पुलिस हमेशा सतर्क रहती है और समय-समय नाकाबंदी भी करती है.
ये भी पढ़ेंः लाहौल में किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बर्फबारी, फसलों का खराब होने का सता रहा डर