पांवटा साहिब: हिमाचल और उत्तराखंड को जोड़ते यमुना पुल की सभी लाइटें बंद हो चुकी है जिसकी वजह से रोज सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हो रही है. पांवटा साहिब प्रशासन व नगर परिषद की बड़ी लापरवाही के कारण लाइटें सफेद हाथी की तरह नजर आ रहे हैं.
लोगों की इस परेशानी को दोनों राज्यों की सरकार अनदेखा कर रही है. बता दें कि पड़ोसी राज्य से कई लोग पैदल चलकर पांवटा गुरुद्वारा अपना शीश झुकाने के लिए पहुंचते हैं. हजारों की तादाद में आवाजाही कर रहे यात्री इस समस्या के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी एसएस नेगी ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंघल ने कहा कि पांवटा यमुना बैरियर पर रात के अंधेरे में काफी लोग घूमने के लिए आते हैं. रात के समय पैदल चल रहे राहगीरों को वाहन कभी भी टक्कर मार सकता है. संजय सिंघल ने बताया कि प्रशासन व नगर परिषद को कई बार शिकायत की गई है लेकिन सब एक दूसरे के ऊपर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सेब के बगीचों में बढ़ा कैंकर का प्रकोप, बागवान परेशान