नाहनः जिला मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीएमओ कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ सिरमौर डॉ केके पराशर ने की. इस कार्यशाला में जिला के सभी बीएमओ, डॉक्टर्स सहित टीबी कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी शामिल रहे.
इस दौरान टीबी पर जारी नई गाइडलाइन के तहत सभी को जानकारी उपलब्ध करवाई गई. जिला के सीएमओ डॉ केके पराशर ने बताया कि इस कार्यशाला में टीबी को लेकर जो नई गाइडलाइन जारी हुई है, उसके बारे में जानकारी दी गई.
उन्होंने बताया कि समय-समय पर इसमें बदलाव होता है और उसी के तहत अब नई गाइडलाइन जारी हुई है. जिसे लेकर जिला के सभी बीएमओ व डॉक्टर्स सहित कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है. इस कार्यशाला में कोरोना वायरस को लेकर भी सभी को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उचित दिशा निर्देश जारी किए गए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक