नाहन: सिरमौर जिला के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने शनिवार दोपहर सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर पड़ा हमला बोला है साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने सिरमौर भाजपा की जंबो कार्यकारिणी का ऐलान करते हुए दावा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ये कार्यकारिणी काम करेगी.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत होगी. इससे पहले स्थानीय निकाय व पंचायती राज चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराने के लिए पूरी टीम काम करेगी. सिरमौर भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि ये बड़ा दुख का विषय है कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी पूरे देश में भ्रामकता का माहौल पैदा कर रही है.
देश के किसी भी नागरिक को इस बिल से कोई नुकसान नहीं है. केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए विपक्ष इस तरह का माहौल देश में बना रहा है. बीजेपी जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिला कार्यकारिणी पूरी तरह से आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य करेगी और भाजपा को जिला से पांचों सीटें जीताकर कर पार्टी को मजबूत करेगी. विनय गुप्ता ने कहा कि इसके साथ ही अगले वर्ष होने वाले पंचायती राज और नगर निकाय के लिए भी जिला कार्यकारिणी ने अपनी कमर कस ली है.