पांवटा साहिब: पांवटा सिविल हॉस्पिटल में (Paonta Civil Hospital) गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए सोमवार को सिविल अस्पताल और साईं अस्पताल पांवटा साहिब (Sai Hospital Paonta Sahib) के मध्य एक एमओयू साइन हो गया है. यह एमओयू साइन होने से पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में अपने इलाज के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी. अब सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से रेफर की गई गर्भवती महिला का साईं अस्पताल पांवटा साहिब में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाएगा.
पांवटा के विधायक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) ने बताया कि लंबे समय से लोगों की मांग को लगभग पूरा कर लिया गया है. यहां सैकड़ों गांव की महिलाएं उपचार कराने के लिए पहुंचती हैं. ऐसे में अब उन्हें फ्री में अल्ट्रासाउंड की सुविधा (free ultrasound in paonta civil hospital) मिलेगी. वहीं, पांवटा सिविल हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉक्टर अमिताभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब और साईं अस्पताल पांवटा साहिब के मध्य एक एमओयू साइन हो गया है.
उन्होंने बताया कि जब तक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में नियमित रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती है तब तक साईं अस्पताल पांवटा साहिब में गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. साईं अस्पताल पांवटा साहिब में होने वाले अल्ट्रासाउंड का खर्च सिविल अस्पताल पांवटा साहिब द्वारा वहन किया जाएगा. साईं हॉस्पिटल पांवटा साहिब में सोमवार को निशुल्क अल्ट्रासाउंड करने की व्यवस्था शुरू हो गई है और पहला अल्ट्रसाउंड भूंगरनी की महिला अमरजीत कौर का हुआ.
ये भी पढे़ं: पांवटा से किल्लौड़ के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू, ऊर्जी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना