पांवटा साहिब: नेशनल हाइवे 707 पर पांवटा से गुमा तक निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने सामान की देखभाल के लिए सिक्योरिटी गार्डों को तैनात किया (two thieves arrested in paonta) है. इसके बाद भी चोरी की घटना सामने आई है. सिरमौरीताल के पास कंपनी के सामान की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
घटना की सूचना सिक्योरिटी गार्ड अनिल कुमार, रमेश शर्मा व जगदीश ने निर्माण कार्य में लगी एबीसीआई कंपनी के मैनेजर जगदीश स्वामी को दी. जानकारी के अनुसार सिरमौरीताल के पास दो बदमाशों को टूटे हुए वैरिकेट्स को ट्रैक्टर पर लोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ा (Theft in Paonta Sahib) है. यह सरकारी संपत्ति है, जो सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने थे. कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को पकड़ा. मौके से सामान जब्त कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने की (DSP Paonta on Theft Case) है. डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अकरम, पुत्र शलीम व रविन्द्र सिंह, पुत्र महेन्द्र सिंह के तौर पर हुई है.
बता दें, बीते दिन यहां तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने कंपनी और ठेकेदार पर मनमानी के आरोप लगाए थे. सिक्योरिटी गार्ड का कहना था कि कंपनी प्रबंधक और ठेकेदार की ओर से उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां पर रात के समय जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है. जान हथेली पर रखकर ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन इससे किसी को कोई मतलब नहीं है. पहले गाड़ी की भी सुविधा मिलती थी. करीब दो महीने से गाड़ी की भी सुविधा नहीं मिल पा रही है. आवाज उठाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: शिमला में चोरों के हौसले बुलंद, खलीनी में एटीएम मशीन तोड़ते हुए एक युवक गिरफ्तार