ETV Bharat / city

संगड़ाह में सड़क हादसा: कार के खाई में गिरने से दो की मौत, दो अन्य जख्मी - संगड़ाह में सड़क हादसा दो लोगों की मौत

संगड़ाह ग्राम पंचायत के लगनू गांव के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

two person died on road accident in Renuka ji
संगड़ाह में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 11:09 AM IST

रेणुकाः संगड़ाह ग्राम पंचायत के लगनू गांव के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संगड़ाह में सड़क हादसा

हादसा रात करीब 9 बजे के बीच हुआ है. कार संगड़ाह से सीयू की तरफ जा रही थी. लगनू से करीब 1 किलोमीटर गाड़ी आगे जाने पर चालक का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और कार करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. एक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र भीम सिंह गांव लगनू के रूप में हुई है. घायलों में लवली 13 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार गांव लगनू, कुलदीप 19 वर्ष पुत्र रामलाल खरचिया, विजेंद्र 19 वर्ष पुत्र भीम सिंह ग्राम सीयू को गंभीर अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने गहरी खाई से बाहर निकालकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया.

घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया

चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. गाड़ी के तीनों व्यक्ति की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर कर दिया. जहां पर 19 वर्षीय कुलदीप की भी मौत हो गई. पुलिस उप अधीक्षक शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

रेणुकाः संगड़ाह ग्राम पंचायत के लगनू गांव के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संगड़ाह में सड़क हादसा

हादसा रात करीब 9 बजे के बीच हुआ है. कार संगड़ाह से सीयू की तरफ जा रही थी. लगनू से करीब 1 किलोमीटर गाड़ी आगे जाने पर चालक का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और कार करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. एक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र भीम सिंह गांव लगनू के रूप में हुई है. घायलों में लवली 13 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार गांव लगनू, कुलदीप 19 वर्ष पुत्र रामलाल खरचिया, विजेंद्र 19 वर्ष पुत्र भीम सिंह ग्राम सीयू को गंभीर अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने गहरी खाई से बाहर निकालकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया.

घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया

चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. गाड़ी के तीनों व्यक्ति की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर कर दिया. जहां पर 19 वर्षीय कुलदीप की भी मौत हो गई. पुलिस उप अधीक्षक शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.