ETV Bharat / city

हरिपुरधार में गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत

सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों लोग कार से दोहची से घर की ओर लौट रहे थे. रनवा कैंची मोड़ के पास कार चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और कार हादसे का शिकार हो गई. बहरहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:38 PM IST

nahan car fell into ditch
nahan car fell into ditch

नाहनः उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा हरिपुरधार-कोरग-रनवा सड़क पर एक कैंची मोड़ के पास हुआ है. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के मुताबिक एक कार बुधवार शाम अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बड़ोल पंचायत के मंधोड़ी गांव निवासी 42 वर्षीय कल्याण सिंह और 30 वर्षीय विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसे के तुरंत बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से दोनों को खाई से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि दोनों लोग अपनी कार में दोहची से घर की ओर लौट रहे थे. रनवा कैंची मोड़ के पास कार चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और कार हादसे का शिकार हो गई. बहरहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

उधर, डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. नायब तहसीलदार हरिपुरधार रामभज ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 20-20 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने एकजुटता से लड़ी जंग

नाहनः उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा हरिपुरधार-कोरग-रनवा सड़क पर एक कैंची मोड़ के पास हुआ है. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के मुताबिक एक कार बुधवार शाम अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बड़ोल पंचायत के मंधोड़ी गांव निवासी 42 वर्षीय कल्याण सिंह और 30 वर्षीय विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसे के तुरंत बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से दोनों को खाई से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि दोनों लोग अपनी कार में दोहची से घर की ओर लौट रहे थे. रनवा कैंची मोड़ के पास कार चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और कार हादसे का शिकार हो गई. बहरहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

उधर, डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. नायब तहसीलदार हरिपुरधार रामभज ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 20-20 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने एकजुटता से लड़ी जंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.