ETV Bharat / city

शिलाई से 2 कोरोना संक्रमितों ने 4 बसों में नाहन तक किया सफर, RTO ने लोगों से की ये अपील - नाहन मेडिकल कॉलेज

नाहन में सोमवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 2 व्यक्तियों ने अलग-अलग 4 बसों में सफर किया जिसमें एक हिमाचल पथ परिवहन निगम व 3 निजी बसें शामिल थी. चारों बसों को सेनिटाइज करवाकर सीज कर दिया गया है.

RTO Sirmaur, Sona chauhan
सिरमौर आरटीओ, सोना चौहान
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:54 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में सोमवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 2 व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री चौंकाने वाली है. ये दोनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति अलग-अलग 4 बसों में सफर करके नाहन पहुंचे थे, जिनमें एक हिमाचल पथ परिवहन निगम व 3 अन्य निजी बसें शामिल हैं.

दरअसल एक ओर जहां दोनों व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता चलते ही परिवहन विभाग ने चारों बसों को सेनिटाइज करवाकर सीज कर दिया है. वहीं, संबंधित चालकों व परिचालकों की भी कोरोना से संबंधित टेस्टिंग होगी. यहीं नहीं परिवहन विभाग ने संबंधित बसों के नंबर जारी कर उनमें सफर करने वाले लोगों से भी स्वेच्छा के साथ आगे आकर टेस्टिंग करवाने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट

सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि शिलाई के 2 व्यक्ति 27 जुलाई को नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आए थे जिनकी जांच करने पर दोनों ही व्यक्तियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. संबंधित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री जानने के बाद पता चला कि वह 27 जुलाई को शिलाई से नाहन आए थे. दोनों ने अलग-अलग 4 बसों में सफर किया जिसमें एक हिमाचल पथ परिवहन निगम व 3 निजी बसें शामिल थी.

आरटीओ ने बताया कि तुरंत चारों बसों को सेनिटाइज करवाकर सीज कर दिया है. इसके अलावा संबंधित बसों के चालकों व परिचालकों को कोरोना टेस्टिंग के लिए कहा गया है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. आरटीओ ने संबंधित 4 बसों में सफर करने वाले लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है. आरटीओ ने संबंधित बसों के नंबर भी शेयर किए हैं.

बता दें कि ये दोनों संक्रमित व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने नाहन मेडिकल कॉलेज आए थे. रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को भी बीते रोज सील कर दिया गया था. वहीं. अब उनकी 4 बसों में ट्रेवल हिस्ट्री ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी, DC ने सभी एसडीएम को दिए आदेश

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में सोमवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 2 व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री चौंकाने वाली है. ये दोनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति अलग-अलग 4 बसों में सफर करके नाहन पहुंचे थे, जिनमें एक हिमाचल पथ परिवहन निगम व 3 अन्य निजी बसें शामिल हैं.

दरअसल एक ओर जहां दोनों व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता चलते ही परिवहन विभाग ने चारों बसों को सेनिटाइज करवाकर सीज कर दिया है. वहीं, संबंधित चालकों व परिचालकों की भी कोरोना से संबंधित टेस्टिंग होगी. यहीं नहीं परिवहन विभाग ने संबंधित बसों के नंबर जारी कर उनमें सफर करने वाले लोगों से भी स्वेच्छा के साथ आगे आकर टेस्टिंग करवाने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट

सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि शिलाई के 2 व्यक्ति 27 जुलाई को नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आए थे जिनकी जांच करने पर दोनों ही व्यक्तियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. संबंधित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री जानने के बाद पता चला कि वह 27 जुलाई को शिलाई से नाहन आए थे. दोनों ने अलग-अलग 4 बसों में सफर किया जिसमें एक हिमाचल पथ परिवहन निगम व 3 निजी बसें शामिल थी.

आरटीओ ने बताया कि तुरंत चारों बसों को सेनिटाइज करवाकर सीज कर दिया है. इसके अलावा संबंधित बसों के चालकों व परिचालकों को कोरोना टेस्टिंग के लिए कहा गया है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. आरटीओ ने संबंधित 4 बसों में सफर करने वाले लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है. आरटीओ ने संबंधित बसों के नंबर भी शेयर किए हैं.

बता दें कि ये दोनों संक्रमित व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने नाहन मेडिकल कॉलेज आए थे. रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को भी बीते रोज सील कर दिया गया था. वहीं. अब उनकी 4 बसों में ट्रेवल हिस्ट्री ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी, DC ने सभी एसडीएम को दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.