पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के हरिपुर में रविवार को ट्रक और बुलेट के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने अब इस हादसे के बाद इलाके में चलने वाले ट्रक, ट्राले, ट्रैक्टर टिपरअन्य वाहन के लिए समय सीमा तय कर दी है.
पांवटा साहिब में अब दोपहर को चलने वाले ट्रक, ट्राले, ट्रैक्टर टिपर और अन्य वाहन नहीं चल सकेंगे. इसके लिए रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के दिए गए निर्देश पर सिरमौर उपायुक्त ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है.
बता दें कि पुरुवाला से पांवटा की तरफ जा रहे बुलेट चालक को हरिपुर टोहाना के पास ट्रक चालक ने साइड लेते समय कुचल दिया. ट्रक के कुचलने से युवक के सर में गहरी चोट आई थी जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. इस हादसे को ग्रामीणों ने रविवार को चक्का जाम कर दिया था.
इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही जिसके बाद ऊर्जा मंत्री और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सुखराम चौधरी ने फोन पर मृतक के परिजनों की बात सीएम जयराम ठाकुर से करवाई. सीएम जयराम ठाकुर ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने भी स्थानीय लोगों को क्रेशर से आने वाले बड़े वाहनों के समय में बदलाव करने का अश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे और रास्ता बहाल हुआ.
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि जैसा ग्रामीणों के साथ तय हुआ था उसी अनुरूप अब ट्रक, ट्राला चलाने का समय रात 9 बजे के बाद से सुबह 5 बजे तक रखा गया है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढे़ं- जो व्यक्ति मंत्री और सांसद रहते कुछ नहीं कर पाया वो थर्ड फ्रंट से क्या सेवा करेगा: बिक्रम सिंह