नाहनः सिरमौर जिला के सीमांत क्षेत्रों कालाअंब व पांवटा साहिब में परिवहन विभाग की ओर से आधुनिक पॉल्यूशन चेकिंग मशीनें लगाई गई है. विभाग के इन प्रयासों से अब वाहनों के प्रदूषण की जांच आसानी हो सकेगी. दरअसल कालाअंब व पांवटा साहिब दोनों ही ऐसे क्षेत्र हैं, जोकि औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ हरियाणा व उत्तराखंड की सीमाओं के साथ सटे हुए है.
ऐसे में यहां रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है. औद्योगिक प्रदूषण के साथ-साथ वाहन प्रदूषण भी यहां काफी मात्रा में बढ़ा है. इसी समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने दोनों ही क्षेत्रों में आधुनिक पॉल्यूशन जांच मशीनें स्थापित की है, जिससे आसानी से किसी भी वाहन के प्रदूषण की जांच की जा सकेगी.
इन मशीनों की खास बात यह भी है कि ये पोर्टेबल है यानी इनको आसानी से गाड़ी में एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है और कहीं भी वाहनों की जांच की जा सकती है. परिवहन विभाग के अनुसार इन मशीनों से वाहनों के प्रदूषण की जांच भी शुरू कर दी गई है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सोना चौहान ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिले के दोनों ही सीमांत क्षेत्रों में ये प्रदूषण जांच मशीनें स्थपित की गई है और इन आधुनिक मशीनों से सरलता से जांच की जा सकती है. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि वह अपने वाहनों की प्रदूषण जांच केंद्रों में जांच करवाएं, अन्यथा प्रदूषण जांच में चालान भी किए जा सकते हैं.
परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी पंजीकृत वाहन अपने वाहनों की समय पर जांच करवाएं, क्योंकि अब परिवहन विभाग इन पोर्टेबल मशीनों से कहीं भी वाहनों के प्रदूषण की जांच कर सकता है.