पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के कच्ची ढांग के पास गुरुवार को फिर भूस्खलन से नेशनल हाईवे 707 जाम हो गया. पांवटा साहिब से शिलाई रोहडू शिमला सड़क कच्ची ढांग के पास अचानक भूस्खलन होने की वजह से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है.
छोटे वाहनों की लगी लंबी कतारें लग गई हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है. गौरतलब है कि कच्ची ढांग में पिछले कुछ महीने पहले भी भारी भूस्खलन के बाद 17 दिनों के बाद नेशनल हाईवे विभाग ने आवाजाही खोल दी थी. भूस्खलन के दौरान क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि तीन चार महीने बीत जाने के बावजूद भी नेशनल हाईवे विभाग गहरी नींद में सोया है. रोजाना लोडिंग वाहन जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं. नेशनल हाईवे पर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि सतोन की बड़ी चुना पत्थर मंडी होने के वजह से 10 पंचायतों के लोगों को रोजगार मिलता है लेकिन लोडिंग वाहन बंद होने की वजह से लोगों को फिर नुकसान हो सकता है. हालांकि नेशनल हाईवे विभाग ने जेसीबी मशीन मौके पर भेज कर सड़क को आवाजाही खुलवा दी थी.
ये भी पढ़ें: SSA ने तैयार किया 1100 करोड़ का बजट प्लान, प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में लगेगी मुहर