चंबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार
चंबा पुलिस ने दो युवकों को 10.63 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा सैलानियों का हुजूम, होटल्स में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी
वीकेंड पर राजधानी के होटल में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड गुलजार हो उठा है. वहीं, करीब 5 हजार गाड़ियों के पहुंचने से दिनभर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचे से पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं.
कांग्रेस की सरकार में शिक्षकों और अधिकारियों को पटक-पटक कर हिमाचल के दूसरे कोने में भेजेंगे- MLA विक्रमादित्य
शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि राजनीतिक द्वेष से काम न करें. कांग्रेस की सरकार आने पर जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों को पटक-पटक कर प्रदेश के दूर दराज इलाकों में भेजा जाएगा.
'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'
उपचुनावों में केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव प्रचार में उतारने के मूड में नहीं है. ईटीवी भारत (ETV BHARAT) से खास बातचीत में इस तरह के संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि केंद्रीय नेताओं को उपचुनाव में बुलाने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल में पार्टी का संगठन मजबूत है. हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे.
राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा नहीं: अनुराग ठाकुर
हमीरपुर के सुजानपुर चौगान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को स्वदेशी के मुद्दे पर घेरा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवन भर स्वदेशी को बढ़ावा देते रहे, लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा ही नहीं है.
अध्यापकों पर दिए गए बयान पर घिरे विक्रमादित्य सिंह, बीजेपी ने बताया ओछी राजनीति
शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह के अध्यापकों को लेकर दिए गए बयान को बीजेपी ने ओछी राजनीति करार दिया है. बीजेपी प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार की लोकप्रियता और कांग्रेस में गुटबाजी को देख विक्रमादित्य सिंह बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं.
MLA आशा कुमारी के महल पर गिरी आसमानी बिजली, टूटकर बिखर गया देवदार का पेड़
चंबा के डलहौजी की स्थानीय विधायक आशा कुमारी के महल जंदरीघाट में आसमानी बिजली गिरी है. बिजली गिरने से महल में लगा करीब 80 साल पुराना देवदार का पेड़ दो टुकड़ों में बट गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.
हमीरपुर में 10 छात्रों सहित 30 कोरोना पॉजिटिव
हमीरपुर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण असर दिखाने लगा है.शनिवार को 10 छात्रों सहित 30 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों में बाल आश्रम सुजानपुर के पांच और हमीरपुर कन्या स्कूल की पांच छात्राएं शामिल है.
उपचुनाव को सेमीफाइनल कहना उचित नहीं, चारों सीटें भाजपा ही जीतेगी: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण खेल और युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपचुनावों को लेकर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) चारों सीटें पहले से ज्यादा मतों के साथ जीतेगी और रविवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में आगामी रणनीति तैयार करने के बाद राष्ट्रीय आलाकमान प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाएगी.
नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक कर कलयुगी मां फरार, अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुर के घंडीर गांव में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गांव के एक व्यक्ति ने जैसे ही नवजात को झाड़ियों के बीच देखा उसने तुरंत इसकी जानकारी पंचायत प्रधान नीलम कुमारी को दी. पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : कुल्लू SP ऑफिस के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस पर गुमराह करने का आरोप