नाहन: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा नहान में आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में आपदा स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षित किया गया.
सिरमौर जिला में आपदा से निपटने के लिए आगामी 3 सालों में 2280 आपदा स्वयंसेवी तैयार किए जाएंगे. जिसके तहत जिला की सभी 228 पंचायतों के 10 युवाओं को प्रशिक्षण देकर आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा. प्रथम चरण में नाहन विकासखंड के 6 पंचायतों के अलावा एनएसएस, एनसीसी, होमगार्ड के जवानों व नेहरू युवा केंद्र के 100 से ज्यादा स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित किया गया.
जिला आपदा प्राधिकरण के प्रलेखन समन्वयक अरविंद चौहान ने बताया कि प्रथम चरण में 6 पंचायतों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें स्वयंसेवी को आपदा प्रबंधन को लेकर विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि सिरमौर जिला की हर पंचायत में 10 स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स गठित की जानी है. अब देखना यह होगा कि इस दिशा में कितनी कामयाबी मिलती है.
ये भी पढ़ें: आवारा पशुओं से लोग परेशान, प्रशासन से समस्या के हल की मांग