नाहन: जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह में सिलाई के दौरान बचने वाले फालतू कपड़े के केरी बैग बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित करने वाले दर्जी सुरेश कुमार को सम्मानित किया. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सुरेश कुमार के समाज सेवा की भावना से किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते की है.
दरअसल संगड़ाह बस स्टैंड बाजार में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार अब तक सैकड़ों कपड़े के थैले लोगों को बांटकर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते आ रहे हैं. सम्मानित होने पर सुरेश कुमार ने खुशी जताते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.
सुरेश कुमार ने कहा कि वह संगड़ाह में एसके टेलर नाम से एक छोटी सी दर्जी की दुकान चलाते हैं. वह सिलाई के दौरान बचे हुए कपड़े के थैले बनाकर उन्हें प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुए निशुल्क लोगों में वितरित करते हैं. उन्होंने अब तक 250 के आसपास बैग बनाकर वितरित किए हैं.
ये भी पढ़ें: पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए देश के प्रथम वोटर मास्टर श्याम सरन नेगी, कही ये बात