ETV Bharat / city

24 दिसंबर को सिरमौर में स्वच्छ यमुना उत्सव का होगा आयोजन, डीसी ने अधिकारियों को जारी किए आदेश

सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना नदी के संरक्षण के लिए स्वच्छ यमुना उत्सव (Swach Yamuna Utsav in Sirmaur) मनाया जाएगा जिसका आयोजन 24 दिसंबर को होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी सिरमौर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

Swach Yamuna Utsav in Sirmaur
सिरमौर में स्वच्छ यमुना उत्सव
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:12 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के अंतर्गत 24 दिसंबर को यमुना नदी के संरक्षण के लिए स्वच्छ यमुना उत्सव मनाया जाएगा. इस उत्सव के तहत सिरमौर में बहने वाली यमुना नदी के आसपास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया (Swach Yamuna Utsav in Sirmaur) जाएगा. यह जानकारी डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जल शक्ति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी.



डीसी सिरमौर ने कहा कि (DC Sirmaur on Swach Yamuna Utsav) नदियां जीवनदायिनी होती हैं, इसीलिए इनका संरक्षण बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे ही अनेक मानव सभ्यताओं का जन्म और विकास हुआ है और नदी तमाम मानव संस्कृतियों की जननी है. प्रकृति की गोद में रहने वाले हमारे पूर्वज नदी के पवित्र जल की अहमियत समझते थे. डीसी सिरमौर ने कहा कि नदियां जीवन का आधार हैं और नदियों को विलुप्त और प्रदूषित होने से बचाना हम सभी का कर्तव्य है.


जल शक्ति विभाग की ओर से आयोजित बैठक में डीसी सिरमौर ने भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को 24 दिसंबर को पांवटा साहिब में स्वतंत्रता से पूर्व नदियों के इतिहास व इसके महत्व पर सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग को जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 'सेव द रिवर' थीम के अंतर्गत जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्कूलों में विजेता को क्रमश 1100, 700 व 500 रुपए दिए जाएंगे.


डीसी सिरमौर ने बताया कि इस स्वच्छ यमुना उत्सव में जिले की सभी महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, एनएसएस स्वयंसेवी, एनसीसी कैडेट व स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी भाग लेंगे. डीसी ने बताया कि 24 दिसंबर को शाम 6 बजे सफाई कार्यक्रम के बाद यमुना घाट पर आरती का (Aarti at Sirmaur Yamuna Ghat) आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 11000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 18 दिसंबर को होगा सांसद खेल महाकुंभ का आगाज, 2100 से अधिक टीमें करवा चुकी हैं पंजीकरण

नाहन: जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के अंतर्गत 24 दिसंबर को यमुना नदी के संरक्षण के लिए स्वच्छ यमुना उत्सव मनाया जाएगा. इस उत्सव के तहत सिरमौर में बहने वाली यमुना नदी के आसपास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया (Swach Yamuna Utsav in Sirmaur) जाएगा. यह जानकारी डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जल शक्ति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी.



डीसी सिरमौर ने कहा कि (DC Sirmaur on Swach Yamuna Utsav) नदियां जीवनदायिनी होती हैं, इसीलिए इनका संरक्षण बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे ही अनेक मानव सभ्यताओं का जन्म और विकास हुआ है और नदी तमाम मानव संस्कृतियों की जननी है. प्रकृति की गोद में रहने वाले हमारे पूर्वज नदी के पवित्र जल की अहमियत समझते थे. डीसी सिरमौर ने कहा कि नदियां जीवन का आधार हैं और नदियों को विलुप्त और प्रदूषित होने से बचाना हम सभी का कर्तव्य है.


जल शक्ति विभाग की ओर से आयोजित बैठक में डीसी सिरमौर ने भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को 24 दिसंबर को पांवटा साहिब में स्वतंत्रता से पूर्व नदियों के इतिहास व इसके महत्व पर सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग को जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 'सेव द रिवर' थीम के अंतर्गत जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्कूलों में विजेता को क्रमश 1100, 700 व 500 रुपए दिए जाएंगे.


डीसी सिरमौर ने बताया कि इस स्वच्छ यमुना उत्सव में जिले की सभी महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, एनएसएस स्वयंसेवी, एनसीसी कैडेट व स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी भाग लेंगे. डीसी ने बताया कि 24 दिसंबर को शाम 6 बजे सफाई कार्यक्रम के बाद यमुना घाट पर आरती का (Aarti at Sirmaur Yamuna Ghat) आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 11000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 18 दिसंबर को होगा सांसद खेल महाकुंभ का आगाज, 2100 से अधिक टीमें करवा चुकी हैं पंजीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.