ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, समय पर मिले लाभार्थियों को योजना का लाभ

जिला मुख्यालय नाहन में जिला कल्याण समिति व जाति विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक में शिरकत करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukhram Chaudhary) ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जितनी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी का लाभ लाभार्थियों को मिलना चाहिए.

Sukhram Chaudhary reviewed the public welfare schemes
नाहन में ऊर्जा मंत्री ने की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:57 PM IST

नाहन: बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukhram Chaudhary) ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बचत भवन में जिला कल्याण समिति व जाति विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को कई मामलों में उचित दिशा निर्देश जारी किए.

दरअसल ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जहां दोनों बैठक में सरकार की जनकल्याणरी योजनाओं की समीक्षा की, तो वहीं अधिकारियों को इन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर लाभ पहुंचाने के सख्त निर्देश भी जारी किए. बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि वेलफेयर डिपार्टमेंट के तहत सरकार द्वारा जिला सिरमौर 62 करोड़ 98 हजार 11 हजार रुपये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यय किया जा रहा है. वहीं, जाति विकास योजना के तहत भी जिला में 89 करोड़ 43 लाख 46 रुपये व्यय किए जाने हैं, जिसमें से करीब 23 प्रतिशत राशि व्यय की जा चुकी है.

वीडियो.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि बैठक के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी चल रही है. इस योजना के तहत जिला में कोई भी घर ऐसा नहीं रहना चाहिए, जिसमें पीने का पानी का कनेक्शन जल शक्ति विभाग न दें. सुखराम चौधरी ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि एक विस्तृत योजना बनाकर अच्छी सड़कों, अच्छे स्कूल बनाने के लिए कहा गया है. साथ ही छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी.

इस बैठक में श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार, शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान, नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, डीसी सिरमौर आरके गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में लोग खूब खरीद रहे दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां, गांधी चौक पर लगा स्टॉल

ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस की छापेमारी, 2 लाख से ज्यादा नकदी के साथ पकड़े 20 जुआरी

नाहन: बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukhram Chaudhary) ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बचत भवन में जिला कल्याण समिति व जाति विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को कई मामलों में उचित दिशा निर्देश जारी किए.

दरअसल ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जहां दोनों बैठक में सरकार की जनकल्याणरी योजनाओं की समीक्षा की, तो वहीं अधिकारियों को इन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर लाभ पहुंचाने के सख्त निर्देश भी जारी किए. बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि वेलफेयर डिपार्टमेंट के तहत सरकार द्वारा जिला सिरमौर 62 करोड़ 98 हजार 11 हजार रुपये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यय किया जा रहा है. वहीं, जाति विकास योजना के तहत भी जिला में 89 करोड़ 43 लाख 46 रुपये व्यय किए जाने हैं, जिसमें से करीब 23 प्रतिशत राशि व्यय की जा चुकी है.

वीडियो.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि बैठक के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी चल रही है. इस योजना के तहत जिला में कोई भी घर ऐसा नहीं रहना चाहिए, जिसमें पीने का पानी का कनेक्शन जल शक्ति विभाग न दें. सुखराम चौधरी ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि एक विस्तृत योजना बनाकर अच्छी सड़कों, अच्छे स्कूल बनाने के लिए कहा गया है. साथ ही छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी.

इस बैठक में श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार, शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान, नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, डीसी सिरमौर आरके गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में लोग खूब खरीद रहे दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां, गांधी चौक पर लगा स्टॉल

ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस की छापेमारी, 2 लाख से ज्यादा नकदी के साथ पकड़े 20 जुआरी

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.