ETV Bharat / city

आर्किटेक्ट की टीम पहुंची पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण - Chief minister jairam thakur

प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं और बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. नए स्वास्थ्य प्रोजेक्ट (new health project) को बनाने के लिए प्रदेश आर्किटेक्ट टीम सोमवार को पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल (Paonta Sahib Civil Hospital) पहुंची. इस दौरान टीम ने नई बिल्डिंग और डिस्पेंसरी निरीक्षण का किया.

State architect team reached Paonta Sahib Civil Hospital.
आर्किटेक्ट की टीम पहुंची पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 8:50 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा में नए स्वास्थ्य प्रोजेक्ट को बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए स्वास्थ्य प्रोजेक्ट (new health project) को बनाने के लिए सोमवार को प्रदेश आर्किटेक्ट टीम पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल (Paonta Sahib Civil Hospital) पहुंची. इस दौरान टीम ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला चिकित्सक अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन और सहायक अभियंता मौजूद रहे.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में अस्पतालों में नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं डिस्पेंसरी को अपडेट करने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में कार्यों के निरीक्षण के लिए सोमवार को गुरु भूमि पांवटा साहिब में प्रदेश आर्किटेक्ट की टीम पहुंची थी. वहीं, जिला चिकित्सा अधिकारी सीएमओ संजीव सहगल ने बताया कि टीम ने पांवटा सिविल हॉस्पिटल का पूरा निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि टीम के साथ यहां पर बैठक हुई उसके बाद टीम ने भंगानी और राजपुर में भी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. ताकि आने वाले समय में नई बिल्डिंग में क्षेत्र के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

बता दें कि पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल में नहन, शिलाई, पांवटा साहिब और उत्तराखंड के लोग उपचार कराने के लिए आते हैं. ऐसे में कम सुविधाएं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur) को भी इन समस्याओं को अवगत करवाया गया था, जिसके बाद अस्पताल में निर्माण कार्य जारी है.

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा में नए स्वास्थ्य प्रोजेक्ट को बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए स्वास्थ्य प्रोजेक्ट (new health project) को बनाने के लिए सोमवार को प्रदेश आर्किटेक्ट टीम पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल (Paonta Sahib Civil Hospital) पहुंची. इस दौरान टीम ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला चिकित्सक अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन और सहायक अभियंता मौजूद रहे.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में अस्पतालों में नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं डिस्पेंसरी को अपडेट करने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में कार्यों के निरीक्षण के लिए सोमवार को गुरु भूमि पांवटा साहिब में प्रदेश आर्किटेक्ट की टीम पहुंची थी. वहीं, जिला चिकित्सा अधिकारी सीएमओ संजीव सहगल ने बताया कि टीम ने पांवटा सिविल हॉस्पिटल का पूरा निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि टीम के साथ यहां पर बैठक हुई उसके बाद टीम ने भंगानी और राजपुर में भी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. ताकि आने वाले समय में नई बिल्डिंग में क्षेत्र के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

बता दें कि पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल में नहन, शिलाई, पांवटा साहिब और उत्तराखंड के लोग उपचार कराने के लिए आते हैं. ऐसे में कम सुविधाएं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur) को भी इन समस्याओं को अवगत करवाया गया था, जिसके बाद अस्पताल में निर्माण कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: सालों से लोगों की डाक को घर में ही रख लेती थी महिला डाकिया, कई कॉल लेटर्स, कई जरूरी दस्तावेज बरामद

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.