नाहन: प्रदेश में कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसी के तहत सिरमौर जिला में भी इस विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत 14 अक्टूबर से होगी. अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को नाहन में सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनआंदोलन के माध्यम से देशवासियों से आह्वान किया है कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. लिहाजा हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है.
सिरमौर जिला में भी इसी विशेष अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाथ धोने आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा. नाहन में आयोजित बैठक में इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी रणनीति तैयार की गई है.
सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि 14 अक्टूबर से पूरे जिला में यह जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क लगाने के सही तरीके, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित सही ढंग से हाथ धोने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
सीएमओ ने बताया कि सर्वप्रथम नाहन में शपथ के साथ एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी और फिर यह अभियान की शुरूआत होगी. कुल मिलाकर कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी स्वास्थ्य विभाग हर संभव कदम उठा रहा है, ताकि इस वैश्विक महामारी को लोगों के सहयोग से हराया जा सके.
ये भी पढ़ें - पांवटा साहिब: देवी नगर में सड़क को पक्का करने का काम शुरू, लोगों को धूल मिट्टी से मिली राहत