सिरमौर: उत्तराखंड, यूपी राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. पांवटा साहिब की सीमाएं उत्तराखंड और यूपी के साथ लगती हैं, ऐसे में नशा तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. जिसको लेकर पुलिस कप्तान ओमापति जम्वाल (Omapati Jamwal Paonta tour) ने शुक्रवार को बेहराल, गोविंदघाट, बेरियर,खोदरी माजरी, किलोड, और जोग नाको का दौरा किया और जवानों को कोरोना नियमों का पालन करने के साथ ही पड़ोसी राज्यों में आवाजाही कर रहे हर छोटे-बड़े वाहन सहित लोगों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर एसपी सिरमौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दोनों राज्यों के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. सुरक्षा को लेकर नई और व्यापक पैमाने पर रणनीति तैयार की गई है. उत्तराखंड और यूपी की तरफ से आने वाले लोगों की सघन जांच तो की ही जाएगी. इसके साथ ही अन्य बेरियल पर भी पुलिस बल मौजूद रहेंगे.
वहीं, पुलिस कप्तान ओमापति जम्वाल ने बताया कि डीएसपी (Omapati Jamwal on elections) को आदेश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर नाको का दौरा करें. खासकर की रात के समय नाको पर खुद निगरानी रखें. इसके अलावा पांवटा साहिब के यमुना नदी से कई खुफिया रास्ते ऐसे हैं जो उत्तराखंड और यूपी की ओर जाते हैं, उन सभी रास्तों पर भी ओमापति जम्वाल ने पुलिस जवानों को खास ध्यान देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: आदिबद्री बांध निर्माण: हिमाचल और हरियाणा सरकार के बीच साइन हुआ MOU