ETV Bharat / city

सिरमौर: पच्छाद पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया - पुलिस थाना पच्छाद की टीम

पच्छाद पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति को महज 24 घंटे में ही उसके परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की. दरअसल (Police reunites missing person with family) पच्छाद पुलिस थाना की टीम ने यूपी के सहारनपुर के दुधगड़ गांव के निवासी शराफत को सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Sirmaur Pachhad Police
पच्छाद पुलिस थाना
author img

By

Published : May 18, 2022, 6:21 PM IST

नाहन: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में इन दिनों पुलिस विवादों का सामना कर रही है, लेकिन पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी होता है. जिसका एक उदाहरण सिरमौर जिला पुलिस ने पेश किया है. यहां की पच्छाद पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति को महज 24 घंटे में ही उसके परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की.

दरअसल पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने यूपी के सहारनपुर के दुधगड़ गांव के निवासी शराफत को सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. शराफत के भाई उसे थाना में लेने पहुंचे थे. रात्रि के (Police reunites missing person with family) समय जामुन की सेर पंचायत के उपप्रधान ने इस संबंध में पच्छाद पुलिस थाना को सूचना दी थी कि एक संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति क्षेत्र में घुमकर खाना मांग रहा है. इस पर थाना के एसएचओ बलदेव सिंह तुरंत हरकत में आए और उन्होंने पुलिस टीम जामुन की सेर पंचायत में भेजी.

पच्छाद पुलिस थाना एसएचओ बलदेव सिंह

मानसिक रूप से परेशान उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम थाना लेकर पहुंची साथ ही उसका मेडिकल करवाया. पच्छाद पुलिस थाना के (Pachhad Police Station) एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से अपना सही पता नहीं बता पा रहा था. दुधगड़ नाम का जब उससे पता चला तो उन्होंने नेट पर सर्च के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के नाम को सर्च कर वहां की पुलिस से संपर्क किया. साथ ही उक्त व्यक्ति की फोटो भी भेजी.

एसएचओ ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे के भीतर वहां की पुलिस ने संपर्क किया और गुमशुदा व्यक्ति के पिता से बात करवाई. इसके बाद शराफत के भाई थाना में पहुंचे और उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, शराफत के परिजनों सहित उसके भाईयों ने पच्छाद पुलिस की सराहना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में काम करने वाला चरस के साथ गिरफ्तार

नाहन: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में इन दिनों पुलिस विवादों का सामना कर रही है, लेकिन पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी होता है. जिसका एक उदाहरण सिरमौर जिला पुलिस ने पेश किया है. यहां की पच्छाद पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति को महज 24 घंटे में ही उसके परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की.

दरअसल पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने यूपी के सहारनपुर के दुधगड़ गांव के निवासी शराफत को सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. शराफत के भाई उसे थाना में लेने पहुंचे थे. रात्रि के (Police reunites missing person with family) समय जामुन की सेर पंचायत के उपप्रधान ने इस संबंध में पच्छाद पुलिस थाना को सूचना दी थी कि एक संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति क्षेत्र में घुमकर खाना मांग रहा है. इस पर थाना के एसएचओ बलदेव सिंह तुरंत हरकत में आए और उन्होंने पुलिस टीम जामुन की सेर पंचायत में भेजी.

पच्छाद पुलिस थाना एसएचओ बलदेव सिंह

मानसिक रूप से परेशान उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम थाना लेकर पहुंची साथ ही उसका मेडिकल करवाया. पच्छाद पुलिस थाना के (Pachhad Police Station) एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से अपना सही पता नहीं बता पा रहा था. दुधगड़ नाम का जब उससे पता चला तो उन्होंने नेट पर सर्च के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के नाम को सर्च कर वहां की पुलिस से संपर्क किया. साथ ही उक्त व्यक्ति की फोटो भी भेजी.

एसएचओ ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे के भीतर वहां की पुलिस ने संपर्क किया और गुमशुदा व्यक्ति के पिता से बात करवाई. इसके बाद शराफत के भाई थाना में पहुंचे और उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, शराफत के परिजनों सहित उसके भाईयों ने पच्छाद पुलिस की सराहना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में काम करने वाला चरस के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.