नाहन: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलनरत एनपीएस कर्मचारियों ने अब देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. एनपीएस कर्मचारी एसोसिएशन (SSirmaur NPS Employees Association) जिला सिरमौर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम से (Sirmaur NPS employees met DC) मिला. एसोसिएशन ने डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति सहित प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन (NPS Employees memorandum to President) भेजा.
एनपीएस कर्मचारी एसोसिएशन नाहन इकाई के अध्यक्ष संदीप कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज एनपीएस कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है. उन्होंने बताया कि 15 मई 2003 के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत (Demand to restore OPS in himachal) आते हैं, जिसमें केवल खामियां ही खामियां हैं.
उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए 7-8 वर्षों से प्रयासरत है. नई पेंशन स्कीम के विरोध में कर्मचारी बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं. संदीप कश्यप ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों को सेवानिवृत्त उपरांत 500, 1000, 1500 रुपये पेंशन मिल रही है, जोकि कर्मचारियों के जमा पैसे का ब्याज मात्र है.
इतनी कम राशि में बुढ़ापे में गुजारा करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एनपीएस कर्मचारियों की मनोदशा को समझते हुए तुरंत प्रभाव से पुरानी पेंशन बहाल की जाए. नाहन एसोसिएशन के मुताबिक वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली हिमाचल प्रदेश के करीब 1 लाख कर्मचारियों के लिए बहुत ही गंभीर विषय है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाना चाहिए.