ETV Bharat / city

नाहन में गृह रक्षा वाहिनी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, DC बोले- होमगार्ड जवानों के बिना प्रशासन अधूरा

जिला मुख्यालय नाहन में धूमधाम से गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी का 59वां स्थापना दिवस मनाया (grih raksha vahini day celebrated in nahan) गया. इस दौरान डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC sirmaur in foundation day program) ने गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी को 59वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए समाज में होमगार्ड के जवानों द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की.

grih raksha vahini celebrated  foundation Day
गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी ने मनाया स्थापना दिवस.
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 4:35 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश भर में सोमवार को गृह रक्षा वाहिनी द्वारा 59वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी की ओर से धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया (grih raksha vahini day celebrated in nahan) गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

दरअसल शहर के समीप विक्रम केसल में आयोजित गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर जहां डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC sirmaur in foundation day program) ने होमगार्ड जवानों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण करते हुए मार्चपास्ट की सलामी ली, तो वहीं होमगार्ड जवानों द्वारा कई कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से बढ़ी मनाली केलांग सड़क पर फिसलन, हादसे का शिकार होने से बची एचआरटीसी की बस

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए समाज में होमगार्ड के जवानों द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी काफी महत्वपूर्ण विभाग (grih raksha vahini department himachal) है, जोकि मुश्किल के वक्त में हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. जब कभी भी मुश्किल का वक्त आता है, तो होमगार्ड जवान प्रशासन के साथ सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं. कोरोना काल में भी होमगार्ड जवानों ने समाज के प्रति अपनी दायित्व निभाते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने डीसी सिरमौर का स्वागत किया और एक दूसरे को 59वें स्थापना दिवस की बधाई दी.

ये भी पढ़ें: लोगों को दूसरी डोज लगी ही नहीं तो फिर हिमाचल पूर्ण वैक्सीनेट राज्य कैसे हुआ: मुकेश अग्निहोत्री

नाहन: हिमाचल प्रदेश भर में सोमवार को गृह रक्षा वाहिनी द्वारा 59वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी की ओर से धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया (grih raksha vahini day celebrated in nahan) गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

दरअसल शहर के समीप विक्रम केसल में आयोजित गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर जहां डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC sirmaur in foundation day program) ने होमगार्ड जवानों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण करते हुए मार्चपास्ट की सलामी ली, तो वहीं होमगार्ड जवानों द्वारा कई कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से बढ़ी मनाली केलांग सड़क पर फिसलन, हादसे का शिकार होने से बची एचआरटीसी की बस

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए समाज में होमगार्ड के जवानों द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी काफी महत्वपूर्ण विभाग (grih raksha vahini department himachal) है, जोकि मुश्किल के वक्त में हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. जब कभी भी मुश्किल का वक्त आता है, तो होमगार्ड जवान प्रशासन के साथ सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं. कोरोना काल में भी होमगार्ड जवानों ने समाज के प्रति अपनी दायित्व निभाते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने डीसी सिरमौर का स्वागत किया और एक दूसरे को 59वें स्थापना दिवस की बधाई दी.

ये भी पढ़ें: लोगों को दूसरी डोज लगी ही नहीं तो फिर हिमाचल पूर्ण वैक्सीनेट राज्य कैसे हुआ: मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.