नाहन: सिरमौर जिला के लिए एक बड़ी खबर है टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला में किए गए बेहतरीन कार्य को देश भर में प्रशंसा हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए सिरमौर जिला को चौथे स्थान मिला है. पूरे देश भर में चौथा स्थान मिलने से जिला स्वास्थ्य विभाग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और जिला के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि है.
साल 2019 में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला ने सभी निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया है. साथ ही एक्टिव केस फाइंडिंग, टीबी, एचआईवी और शुगर टेस्ट करवाने की दिशा में भी अच्छा काम किया है. जिसकी वजह से सिरमौर को देश में चौथा स्थान मिला है, जो कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.
जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के के पराशर ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर कार्य को लेकर सिरमौर को देश भर में चौथा स्थान मिला है. उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को मासिक 500 रुपये की राशि भी दी जाती है. साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को भी एक्टिव केस फाइंडिंग में राशि दी जाती है.
बता दें कि जिला में टीबी को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए थे. यही वजह है कि मरीजों की खोज व उनके इलाज के लिए जिला को अच्छे अंक मिले हैं और जिला को देशभर में चौथे स्थान के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में सेना का जवान कोरोना पाॅजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री