नाहन: वीरवार को रेणुका जी के ददाहू बाजार में उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब पुलिस अतिक्रमण के मामले में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची.
सड़क पर उतरी पुलिस की कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस कर्मियों का भी घेराव कर डाला. इस दौरान ददाहू बाजार में जमकर हंगामा हुआ.
दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस ने चालान करने की बजाय सीधा दुकानों के बाहर रखा सामान फेंकना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना है कि कानून के मुताबिक पुलिसकर्मियों को यहां चालान काटने चाहिए थे, अगर किसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, मगर पुलिस ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए धौंस जमाई.
ददाहू व्यापार मंडल के प्रधान कुलभूषण गोयल ने पुलिस कार्यप्रणाली पर रोष जताया. दुकानदारों ने मामले को लेकर एसपी को शिकायत करने की बात कही है.