नाहन: नाहन-शिमला एनएच पर कारमल स्कूल के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया. इस हादसे में बिरोजा फैक्ट्री में कार्य करने वाले हरिपुर मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय दिनेश की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार दिनेश अपने स्कूटर पर शहर से फैक्ट्री की ओर जा रहा था. कारमल स्कूल के पास पहुंचते ही उसके आगे चल रहे टिप्पर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी.
दुर्घटना में स्कूटर चालक की मौत
अचानक लगी ब्रेक के बाद उसके पीछे चल रहा टिप्पर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और आगे रुके हुए टिप्पर से जा टकराया. इस जबरदस्त टक्कर में दिनेश कुमार स्कूटर सहित दोनों गाड़ियों के बीच में बुरी तरह कुचला गया. इस दुर्घटना में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई
हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान काफी समय तक सड़क के दोनों ओर जाम भी लगा रहा, जिससे वाहन चालकों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी बबीता राणा मौके पर पहुंची.
पुलिस जांच में जुटी
मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) बबीता राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर किसकी गलती से यह हादसा पेश आया है. इस दुर्घटना के बाद शिमला हाईवे पर जाम भी लगा रहा, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस ने जल्द सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया.
पढ़ें: 9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार