नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बढ़ रहे सड़क हादसों के बावजूद भी सबक नहीं (buses overloading in sirmaur) लिया जा रहा है. खासकर जिले के दुर्गम क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर सवारियों को ढोया जा रहा है. ऐसे में जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र में पुलिस ने एक निजी बस की छत पर सवारियां ढोने के मामले में कार्रवाई अमल में लाई है.
दरअसल डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को नौहराधार-हरिपुरधार रोड पर यातायात चेकिंग के लिए तैनात थी. इसी बीच सैल गांव के नजदीक टिम्बी से सोलन रूट पर जाती हुई निजी बस को रोका गया. यह बस छत पर सवारियों को बिठाकर ले जा रही थी. लिहाजा पुलिस ने उक्त बस का MV ACT के तहत 14,500 रुपए का चालान किया. साथ ही बस की छत पर बैठी सवारियों को बस से उतारा गया.
वहीं, इस दौरान बस का परिचालक भी बिना लाइसेंस के पाया गया, जिसका चालान भी MV ACT के तहत किया (Sangrah police deducted challan) गया. मामले की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान बस के अंदर बैठी सवारियों के आग्रह पर बस को जाने दिया गया लेकिन बस के कागजातों को (buses overloading in sirmaur) नियमानुसार जब्त कर लिया गया है जोकि आगामी कार्रवाई के लिए जिला न्यायालय भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में रफ्तार का कहर: कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...3 घायल