ETV Bharat / city

सिरमौर में नियमों को ताक पर रखकर हो रही बसों में ओवरलोडिंग, संगड़ाह पुलिस ने की कार्रवाई - road accident in himachal

सिरमौर जिले में नियमों को ताक पर रखकर यात्री बसों का संचालन हो रहा है. यात्री बसों में ऊपर से लेकर (buses overloading in sirmaur) अंदर तक सवारियों को भरकर ओवरलोडिंग करके चलाया जा रहा है. अगर घटना होती है तो बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान होगा. ऐसे ही एक मामले पर डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टिम्बी से सोलन रूट पर जाती हुई निजी बस का चालान किया है, जो बस छत पर सवारियों को बिठाकर (Sangrah police deducted challan) ले जा रही थी.

overloading bus in sirmaur
सिरमौर में बसों की ओवरलोडिंग
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 7:29 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बढ़ रहे सड़क हादसों के बावजूद भी सबक नहीं (buses overloading in sirmaur) लिया जा रहा है. खासकर जिले के दुर्गम क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर सवारियों को ढोया जा रहा है. ऐसे में जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र में पुलिस ने एक निजी बस की छत पर सवारियां ढोने के मामले में कार्रवाई अमल में लाई है.

दरअसल डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को नौहराधार-हरिपुरधार रोड पर यातायात चेकिंग के लिए तैनात थी. इसी बीच सैल गांव के नजदीक टिम्बी से सोलन रूट पर जाती हुई निजी बस को रोका गया. यह बस छत पर सवारियों को बिठाकर ले जा रही थी. लिहाजा पुलिस ने उक्त बस का MV ACT के तहत 14,500 रुपए का चालान किया. साथ ही बस की छत पर बैठी सवारियों को बस से उतारा गया.

वहीं, इस दौरान बस का परिचालक भी बिना लाइसेंस के पाया गया, जिसका चालान भी MV ACT के तहत किया (Sangrah police deducted challan) गया. मामले की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान बस के अंदर बैठी सवारियों के आग्रह पर बस को जाने दिया गया लेकिन बस के कागजातों को (buses overloading in sirmaur) नियमानुसार जब्त कर लिया गया है जोकि आगामी कार्रवाई के लिए जिला न्यायालय भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें : बिलासपुर में रफ्तार का कहर: कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...3 घायल

नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बढ़ रहे सड़क हादसों के बावजूद भी सबक नहीं (buses overloading in sirmaur) लिया जा रहा है. खासकर जिले के दुर्गम क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर सवारियों को ढोया जा रहा है. ऐसे में जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र में पुलिस ने एक निजी बस की छत पर सवारियां ढोने के मामले में कार्रवाई अमल में लाई है.

दरअसल डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को नौहराधार-हरिपुरधार रोड पर यातायात चेकिंग के लिए तैनात थी. इसी बीच सैल गांव के नजदीक टिम्बी से सोलन रूट पर जाती हुई निजी बस को रोका गया. यह बस छत पर सवारियों को बिठाकर ले जा रही थी. लिहाजा पुलिस ने उक्त बस का MV ACT के तहत 14,500 रुपए का चालान किया. साथ ही बस की छत पर बैठी सवारियों को बस से उतारा गया.

वहीं, इस दौरान बस का परिचालक भी बिना लाइसेंस के पाया गया, जिसका चालान भी MV ACT के तहत किया (Sangrah police deducted challan) गया. मामले की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान बस के अंदर बैठी सवारियों के आग्रह पर बस को जाने दिया गया लेकिन बस के कागजातों को (buses overloading in sirmaur) नियमानुसार जब्त कर लिया गया है जोकि आगामी कार्रवाई के लिए जिला न्यायालय भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें : बिलासपुर में रफ्तार का कहर: कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.